ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बुधवार को मिले 38 नए कोरोना पॉजिटिव, एक मरीज ने तोड़ा दम - देहरादून कोरोना के ताजा आकंड़े

उत्तराखंड में कोरोना केसों में तेजी देखने को मिल रही है. बुधवार को प्रदेश में 38 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, बीते 24 घंटे के भीतर एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ा है.

38 new corona patients found in uttarakhand
उत्तराखंड में कोरोना केसों में तेजी
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 6:56 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में ओमीक्रोन वैरिएंट के 4 मरीज मिल चुके हैं. जबकि, बुधवार यानी 29 दिसंबर को 38 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि 28 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट गए. वहीं, बीते 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 222 है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते दिनों विदेश यात्रा से देहरादून और हरिद्वार लौटे चार ओमीक्रोन संक्रमित मरीजों की अब RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे ने राहत की सांस ली है. बता दें कि 27 दिसंबर को उत्तराखंड में ओमीक्रोन (Uttarakhand Omicron cases) के 3 नए संक्रमित मिले थे. इससे पहले 12 दिसंबर को कांवली रोड निवासी 23 साल की युवती में ओमीक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई थी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर, विदेश से लौटे 4 ओमीक्रोन संक्रमितों की RT PCR रिपोर्ट निगेटिव

प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,44,881 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,31,041 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 95.99% है. आज दून मेडिकल कॉलेज में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. जिसके बाद उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,417 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.

आज का आंकड़ा: बुधवार को सबसे ज्यादा देहरादून में 21 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावा नैनीताल में 6, पौड़ी में 5 और हरिद्वार में 3 केस मिले हैं. उधर, उधम सिंह नगर में भी 2 मरीज मिले हैं. जबकि, पिछले 24 घंटे में अन्य जिलों में कोई नया केस सामने नहीं आया है. सबसे ज्यादा एक्टिव केस देहरादून में हैं. जहां 81 मरीज कोविड संक्रमित हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में रात 11 बजे से पहले मनाना होगा नए साल का जश्न, ये है कारण

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में बुधवार को 52,621 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Covid vaccination in Uttarakhand) हुआ है. वहीं, 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभी तक कुल 23,77,233 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 18+ वालों की बात करें तो कुल 36,21,397 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं.

रात 11 बजे से पहले मनाना होगा नए साल का जश्नः उत्तराखंड में इस बार नए साल का जश्न रात 11 बजे से पहले ही मनाना होगा. दरअसल कोविड के बढ़ते मामलों के कारण उत्तराखंड सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया है. उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक है. आमतौर पर नए साल का जश्न रात 12 बजे अपने शबाब पर होता है.

देहरादून: उत्तराखंड में ओमीक्रोन वैरिएंट के 4 मरीज मिल चुके हैं. जबकि, बुधवार यानी 29 दिसंबर को 38 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि 28 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट गए. वहीं, बीते 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 222 है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते दिनों विदेश यात्रा से देहरादून और हरिद्वार लौटे चार ओमीक्रोन संक्रमित मरीजों की अब RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे ने राहत की सांस ली है. बता दें कि 27 दिसंबर को उत्तराखंड में ओमीक्रोन (Uttarakhand Omicron cases) के 3 नए संक्रमित मिले थे. इससे पहले 12 दिसंबर को कांवली रोड निवासी 23 साल की युवती में ओमीक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई थी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर, विदेश से लौटे 4 ओमीक्रोन संक्रमितों की RT PCR रिपोर्ट निगेटिव

प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,44,881 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,31,041 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 95.99% है. आज दून मेडिकल कॉलेज में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. जिसके बाद उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,417 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.

आज का आंकड़ा: बुधवार को सबसे ज्यादा देहरादून में 21 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावा नैनीताल में 6, पौड़ी में 5 और हरिद्वार में 3 केस मिले हैं. उधर, उधम सिंह नगर में भी 2 मरीज मिले हैं. जबकि, पिछले 24 घंटे में अन्य जिलों में कोई नया केस सामने नहीं आया है. सबसे ज्यादा एक्टिव केस देहरादून में हैं. जहां 81 मरीज कोविड संक्रमित हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में रात 11 बजे से पहले मनाना होगा नए साल का जश्न, ये है कारण

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में बुधवार को 52,621 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Covid vaccination in Uttarakhand) हुआ है. वहीं, 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभी तक कुल 23,77,233 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 18+ वालों की बात करें तो कुल 36,21,397 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं.

रात 11 बजे से पहले मनाना होगा नए साल का जश्नः उत्तराखंड में इस बार नए साल का जश्न रात 11 बजे से पहले ही मनाना होगा. दरअसल कोविड के बढ़ते मामलों के कारण उत्तराखंड सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया है. उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक है. आमतौर पर नए साल का जश्न रात 12 बजे अपने शबाब पर होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.