देहरादून: उत्तराखंड ने कोरोना की दूसरी लहर पर लगभग काबू पा लिया है. बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 140 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में एक संक्रमित की मौत हुई है. प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 711 हो गई है.
उत्तराखंड में कोरोना के अभीतक कुल 3,41,307 मामले सामने आए हैं. इसमें 3,27,252 लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं प्रदेश में अभीतक कोरोना की वजह से 7352 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 95.88% है. प्रदेश में कोरोना मृत्यु दर 2.15% है.
ये भी पढ़ेंः IMPACT: सीएम धामी के गृह जनपद में हो रहा था कोरोना टेस्टिंग में बड़ा खेल, जांच शुरू
प्रदेश में बुधवार को अल्मोड़ा में 6, बागेश्वर में 0, चमोली में 1, चंपावत में 1, देहरादून में 8, हरिद्वार में 5, नैनीताल में 3, पौड़ी गढ़वाल में 1, पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी गढ़वाल में 0, उधमसिंह नगर में 1 और उत्तरकाशी में कोरोना के 1 नए मरीज मिले हैं.
कोरोना वैक्सीनेशन की बात करें तो प्रदेश में बुधवार को 61,701 लोगों को वैक्सीन लगी. वहीं प्रदेश में अभीतक 10,52,334 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. 18+ वालों की बात करें तो प्रदेश में अभीतक 16,66,106 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है. 18+ वालों में 41,276 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.