ETV Bharat / state

एक साल में 3199 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, 10 जवानों की गई जान - corona pandemic

उत्तराखंड पुलिस कोरोना महामारी पर रोक लगाने के लिए दिन-रात मुस्तैदी से जुटी हुई है. कोविड गाइडलाइनों का पालन करवाने के लिए पुलिसकर्मी सड़कों से लेकर कंटेनमेंट जोन तक अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.

uttarakhand police
उत्तराखंड पुलिस
author img

By

Published : May 4, 2021, 1:59 PM IST

देहरादून: कोरोना महामारी हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. पूरे देश में कोरोना महामारी का रूप देख लोग दहशत में हैं. ऐसे में फ्रंट लाइन वॉरियर्स के रूप में दिन-रात लोगों की सेवा करने वाले स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस इस महामारी से दो-दो हाथ कर रहे हैं. वहीं, उत्तराखंड पुलिस भी इस मामले में जनता से ज्यादा सतर्क नजर आ रही है.

उत्तराखंड पुलिस कोरोना महामारी पर रोक लगाने के लिए दिन-रात मुस्तैदी से जुटी हुई है. कोविड गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए पुलिसकर्मी सड़कों से लेकर कंटेनमेंट जोन तक अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.

अबतक 3199 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

वहीं, कोरोना महामारी के दौरान ड्यूटी निभाने वाले पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार मार्च 2020 से लेकर 3 मई 2021 तक 3199 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं, कोरोना संक्रमण से अबतक 10 पुलिसकर्मियों ने अपनी जान गंवा दी है.

हरिद्वार कुंभ में पुलिस ने निभाई ड्यूटी

वहीं, कोरोना काल में हुए हरिद्वार महाकुंभ में प्रदेश पुलिस अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाती नजर आई. जनता की सुरक्षा में लगे फ्रंटलाइन वॉरियर्स ना सिर्फ स्वास्थ्य गाइडलाइन का पालन कराने में जुटे हैं, बल्कि खुद भी उसका पालन कर रहे हैं. यही नतीजा है कि वैक्सीन लगाने के साथ ही पुलिस कोरोना से खुद को बचाने के लिए सभी गाइडलाइनों का पालन कर रही है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मौत से हाहाकार, 12 दिन में 4197 शवों का हुआ अंतिम संस्कार

कोरोना से 10 पुलिसकर्मियों की मौत

मार्च 2020 से लेकर 23 मार्च 2021 कोरोना की प्रथम लहर में कुल 1981 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जबकि इस दौरान 8 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई. वहीं, कोरोना की दूसरी लहर में 23 मार्च 2021 से 3 मई 2021 तक 1218 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं. इस दौरान 2 पुलिसकर्मियों की मौत कोरोना से हो गई. वहीं पिछले एक साल में कुल 3199 पुलिस कर्मी संक्रमित हुए और 10 की मौत हो गई.

दोनों डोज वैक्सीन लगाने वाले पुलिसकर्मी

पुलिस मुख्यालय के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक विभाग में कुल 24740 पुलिस कर्मचारी कार्यरत हैं. इनमें से 23135 पुलिसकर्मी 3 मई 2021 तक कोरोना की दूसरी वैक्सीन लगा चुके हैं. हालांकि वैक्सीन लगाने के बावजूद 1029 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, लेकिन इन संक्रमित पुलिस कर्मियों की उपचार के बाद तेजी से रिकवरी हुई हैं.

दूसरी लहर में 1218 पुलिसकर्मी संक्रमित

मार्च 2020 से 3 मई 2021 तक उत्तराखंड पुलिस विभाग में कार्यरत 24,740 कर्मचारियों में से कुल 18,282 पुलिस कर्मियों का कोरोना परीक्षण कराया जा चुका है. इनमें से 3199 कर्मी पॉजिटिव पाए गए. जबकि 1993 पुलिस कर्मी वर्तमान में इलाज के बाद स्वस्थ होकर ड्यूटी पर लौट चुके हैं. वहीं, कोरोना की दूसरी लहर में 24 मार्च 2021 से 3 मई 2021 तक 13,310 पुलिस कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है. इनमें 1218 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए.

कोविड संक्रमण की चपेट में आए पुलिसकर्मी

ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों का आंकड़ा जिलेवार देखें तो देहरादून में 171, हरिद्वार में 151, नैनीताल में 120, ऊधमसिंह नगर में 147, उत्तरकाशी में 23, टिहरी में 41, चमोली में 17, रुद्रप्रयाग में 38, पौड़ी में 53, अल्मोड़ा में 38, बागेश्वर में 31, चंपावत में 48, पिथौरागढ़ में 40 हैं.

वहीं, जीआरपी में 20, SDRF में 11, पीटीसी में 29, एसटीएफ में 3, 40वीं बटालियन में 15, 31वीं बटालियन में 38, 46वीं बटालियन में 11, आईआरबी प्रथम में 19, आईआरबी द्वितीय में 18, सीआईडी में 11, इंटेलिजेंस में 47, विजलेंस में 2, महाकुंभ में 69, पुलिस मुख्यालय में 7 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

देहरादून: कोरोना महामारी हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. पूरे देश में कोरोना महामारी का रूप देख लोग दहशत में हैं. ऐसे में फ्रंट लाइन वॉरियर्स के रूप में दिन-रात लोगों की सेवा करने वाले स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस इस महामारी से दो-दो हाथ कर रहे हैं. वहीं, उत्तराखंड पुलिस भी इस मामले में जनता से ज्यादा सतर्क नजर आ रही है.

उत्तराखंड पुलिस कोरोना महामारी पर रोक लगाने के लिए दिन-रात मुस्तैदी से जुटी हुई है. कोविड गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए पुलिसकर्मी सड़कों से लेकर कंटेनमेंट जोन तक अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.

अबतक 3199 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

वहीं, कोरोना महामारी के दौरान ड्यूटी निभाने वाले पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार मार्च 2020 से लेकर 3 मई 2021 तक 3199 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं, कोरोना संक्रमण से अबतक 10 पुलिसकर्मियों ने अपनी जान गंवा दी है.

हरिद्वार कुंभ में पुलिस ने निभाई ड्यूटी

वहीं, कोरोना काल में हुए हरिद्वार महाकुंभ में प्रदेश पुलिस अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाती नजर आई. जनता की सुरक्षा में लगे फ्रंटलाइन वॉरियर्स ना सिर्फ स्वास्थ्य गाइडलाइन का पालन कराने में जुटे हैं, बल्कि खुद भी उसका पालन कर रहे हैं. यही नतीजा है कि वैक्सीन लगाने के साथ ही पुलिस कोरोना से खुद को बचाने के लिए सभी गाइडलाइनों का पालन कर रही है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मौत से हाहाकार, 12 दिन में 4197 शवों का हुआ अंतिम संस्कार

कोरोना से 10 पुलिसकर्मियों की मौत

मार्च 2020 से लेकर 23 मार्च 2021 कोरोना की प्रथम लहर में कुल 1981 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जबकि इस दौरान 8 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई. वहीं, कोरोना की दूसरी लहर में 23 मार्च 2021 से 3 मई 2021 तक 1218 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं. इस दौरान 2 पुलिसकर्मियों की मौत कोरोना से हो गई. वहीं पिछले एक साल में कुल 3199 पुलिस कर्मी संक्रमित हुए और 10 की मौत हो गई.

दोनों डोज वैक्सीन लगाने वाले पुलिसकर्मी

पुलिस मुख्यालय के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक विभाग में कुल 24740 पुलिस कर्मचारी कार्यरत हैं. इनमें से 23135 पुलिसकर्मी 3 मई 2021 तक कोरोना की दूसरी वैक्सीन लगा चुके हैं. हालांकि वैक्सीन लगाने के बावजूद 1029 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, लेकिन इन संक्रमित पुलिस कर्मियों की उपचार के बाद तेजी से रिकवरी हुई हैं.

दूसरी लहर में 1218 पुलिसकर्मी संक्रमित

मार्च 2020 से 3 मई 2021 तक उत्तराखंड पुलिस विभाग में कार्यरत 24,740 कर्मचारियों में से कुल 18,282 पुलिस कर्मियों का कोरोना परीक्षण कराया जा चुका है. इनमें से 3199 कर्मी पॉजिटिव पाए गए. जबकि 1993 पुलिस कर्मी वर्तमान में इलाज के बाद स्वस्थ होकर ड्यूटी पर लौट चुके हैं. वहीं, कोरोना की दूसरी लहर में 24 मार्च 2021 से 3 मई 2021 तक 13,310 पुलिस कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है. इनमें 1218 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए.

कोविड संक्रमण की चपेट में आए पुलिसकर्मी

ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों का आंकड़ा जिलेवार देखें तो देहरादून में 171, हरिद्वार में 151, नैनीताल में 120, ऊधमसिंह नगर में 147, उत्तरकाशी में 23, टिहरी में 41, चमोली में 17, रुद्रप्रयाग में 38, पौड़ी में 53, अल्मोड़ा में 38, बागेश्वर में 31, चंपावत में 48, पिथौरागढ़ में 40 हैं.

वहीं, जीआरपी में 20, SDRF में 11, पीटीसी में 29, एसटीएफ में 3, 40वीं बटालियन में 15, 31वीं बटालियन में 38, 46वीं बटालियन में 11, आईआरबी प्रथम में 19, आईआरबी द्वितीय में 18, सीआईडी में 11, इंटेलिजेंस में 47, विजलेंस में 2, महाकुंभ में 69, पुलिस मुख्यालय में 7 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.