देहरादून: 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर प्रदेश के 30 शिक्षकों को गवर्नर्स टीचर अवार्ड 2019 से सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि 5 सितंबर को राजभवन में शिक्षकों के सम्मान के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
सूत्रों के अनुसार शिक्षा निदेशालय से शिक्षकों का चयन कर प्रस्तावित सूची राजभवन भेज दी गई है. गौरतलब है कि इस साल प्रदेश के जिन 30 शिक्षकों को गवर्नर्स टीचर अवार्ड 2019 से सम्मानित किया जाएगा, उसमें 13 शिक्षक माध्यमिक और 12 शिक्षक बेसिक के हैं. इसके अलावा संस्कृत शिक्षा से जुड़े 5 शिक्षकों को भी सम्मान के लिए चुना गया है.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: भूकंपरोधी तकनीक से बनेंगे सरकारी स्कूल, जर्जर भवनों की सूची तैयार करने का आदेश
बता दें कि प्रदेश में गवर्नर्स टीचर्स अवार्ड की शुरुआत पूर्व राज्यपाल डॉ. के के पॉल ने की थी. यह पुरस्कार प्रदेश के उन चयनित शिक्षकों को दिया जाता है जिनके योगदान से समाज में एक सकारात्मक बदलाव आया है.