डोईवाला: रामनगर डांडा ग्राम सभा के राजेंद्र मनवाल मकान बनवा रहे थे. ट्रक ईंट लेकर आया और अचानक घर के सामने गड्ढे में धंस गया. कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को निकाला गया.
लोगों ने समझा छोटा गड्डा होगा
ट्रक जिस गड्ढे में फंसा पहले लोगों ने समझा छोटा-मोटा गड्ढा ही होगा. जब उसमें झांका तो कुछ संशय हुआ. गड्ढे की गहराई नापने के लिए रस्सी मंगवाई गई. जब गहराई नापी तो वहां मौजूद लोग दंग रह गए.
![doiwala-dehradun](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10045261_pit-infographic.jpg)
नापा तो 30 फीट का निकला गड्ढा !
ये कोई छोटा-मोटा गड्ढा नहीं था. पूरे 30 फीट गहरा गड्ढा था. गड्ढे की चौड़ाई नापी तो वो 3 से 4 फीट निकली. राजेंद्र मनवाल समेत वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरों पर आश्चर्य, कौतुहल और डर एक साथ उभर आया.
ये भी पढ़ें: YEAR ENDER 2020: प्रदेश में लगातार बढ़ रही है बेरोजगारी, खुद सरकारी आंकड़े कर रहे तस्दीक
पुरातत्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची
आनन-फानन में 30 फीट गहरे गड्ढे की जानकारी एसडीएम को दी गई. ये सुनकर उप जिलाधिकारी भी चौंके. मामले को रहस्यमय समझते हुए उन्होंने पुरातत्व विभाग की टीम को साथ लिया और मौके पर पहुंचे. एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने पुरातत्व विभाग की टीम के साथ रहस्यमयी गड्ढे का पूरी तरह निरीक्षण किया.
पुरातत्व विभाग की रिपोर्ट का इंतजार
अब एसडीएम समेत गांव के लोग पुरातत्व विभाग की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. साथ ही लोग डरे हुए भी हैं कि कहीं ये 30 फीट गहरा गड्ढा कोई मुसीबत न ले आए.
गड्ढा बना कौतुहल का विषय
स्थानीय निवासी और मुख्यमंत्री के निजी सहायक चंद्र प्रकाश तिवारी ने बताया कि मकान मालिक राजेंद्र मनवाल के घर के बगल में यह रहस्यमयी गड्ढा सभी के लिए कौतुहल का विषय बना हुआ है. उन्होंने बताया कि मकान मालिक 10 साल पहले से यहां आकर रह रहे हैं. इससे पहले इस गड्ढे की कोई भी भनक किसी को नहीं लगी थी.
ये भी पढ़ें: हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव परिवार और दोस्तों संग पहुंचे नैनीताल, कहा-सरोवर नगरी से बेहद लगाव
ईंट लाते समय गड्डे में फंसा ट्रक
जब नए मकान के निर्माण के लिए सामान ले जाया जा रहा था, तब ट्रक के फंसने से इस गड्ढे का पता चला. इस गड्ढे की ऊपर से चौड़ाई 3 से 4 फीट है. गहराई लगभग 30 फीट से भी अधिक है. अब क्षेत्रवासी भी इस गहरे गड्ढे को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं.
गांव के लोग गड्डे से डरे हुए हैं
स्थानीय निवासी अमित कुकरेती ने भी कहा कि इस रहस्यमयी गड्ढे के बारे में सभी क्षेत्रवासी भयभीत हैं. इस गहरे गड्ढे के बारे में सही जानकारी मिलने का इंतजार कर रहे हैं कि किस वजह से यह गहरा गड्ढा यहां पर बना है.
फिलहाल गड्ढे को ढक दिया गया है
उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि रामनगर डांडा में गड्ढे की जानकारी उन्हें प्राप्त हुई. उन्होंने पुरातत्व विभाग की टीम को इसकी जानकारी दी. टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया और पूरी जानकारी जुटाई. अब पुरातत्व विभाग की टीम के सर्वे की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. उनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा की यह गहरा गड्ढा किस वजह से यहां पर बना है. फिलहाल इस गड्ढे को ढक दिया गया है जिससे कोई अप्रिय घटना ना घट सके.