देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 2904 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 32,880 हो गई है. जबकि, 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 1,241 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 13.96 % है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 65,175 मामले सामने आए है, जिसमें से 30,271 मरीज स्वस्थ हो चुके है. प्रदेश में इस साल एक जनवरी से अभीतक 83 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
पढ़ें- चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए सरकारी कर्मचारियों का बहाना, 700 लीव एप्लीकेशन ने बढ़ाई टेंशन!
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 46.45% है. वहीं पॉजिटिविटी दर 13.96 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में चार लोगों की मौत हुई है. जिसमें एक मौत देहरादून के कैलाश हॉस्पिटल और तीन मौतें दून मेडिकल कॉलेज में हुई है.
पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा देहरादून में 1016 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, अल्मोड़ा में 19, बागेश्वर में 127, चमोली में 127, चंपावत में 30, हरिद्वार में 337, नैनीताल में 397, पौड़ी 89, पिथौरागढ़ में 127, रुद्रप्रयाग में 252, टिहरी में 85, उधम सिंह नगर में 384 और उत्तरकाशी में 35 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.