देहरादून: वन क्षेत्रों में वन्यजीवों के लिए साल भर पीने का पानी उपलब्ध हो सके और भूगर्भ जल स्तर में सुधार आए, इसके लिए केंद्र सरकार की योजनाओं में के अंतर्गत अमृत सरोवर योजना के तहत देहरादून और हरिद्वार के जंगलों में 27 बड़े तालाब बनाए जा रहे हैं. पांच वन प्रभाग क्षेत्र में 27 सरोवर बनाये जाने हैं, जिसमें से 24 नव निर्माण तहत बनाये जाएंगे और तीन पुराने तालाबों सही किया जा रहा है. केंद्र सरकार की ओर से बजट मुहैया कराया जा रहा है. इन तालाबों का निर्माण मार्च 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा.
वन क्षेत्रों में जमीनों को चिन्हित कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. एक एकड़ में बनाए जा रहे इन तालाबों में 10 हजार क्यूबिक मीटर पानी को इकट्ठा किया जा सकेगा. इन तालाबों के बनाए जाने से जहां इलाकों में भूगर्भ जल स्तर में सुधार होगा, तो वहीं जानवर और पक्षियों को साल भर पीने का पानी उपलब्ध होगा. शिवालिक रेंज के वन संरक्षक राजीव धीमान ने बताया कि हमारे सर्कल में पांच वन प्रभाग आते हैं, जिसमें तीन क्षेत्रीय वन प्रभाग हैं और दो अक्षेत्रीय वन प्रभाग हैं. सभी में अमृत सरोवर योजना चल रही है.
उन्होंने बताया कि हमारे सर्कल में 27 सरोवर बनाये जाने है, जिसमें से 24 नव निर्माण तहत बनाए जाएंगे और तीन पुराने तालाबों सही किया जा रहा है. अमृत सरोवर को बनाने का मुख्य उद्देश्य बारिश के पानी को इकट्ठा करना है. वर्तमान में सभी तालाब पानी से लबालब हैं. पर्यटकों के लिए आने वाले समय में तालाबों के किनारे बेंच की व्यवस्था की जाएगी और उनका सौन्दर्यीकरण भी किया जाएगा.