देहरादून: सरकार ने एक जुलाई से उत्तराखंड के लोगों के लिए चारधाम यात्रा शुरू कर दी थी. 25 जुलाई से अन्य राज्यों के लोगों के लिए भी यात्रा शुरू कर दी गई. शुक्रवार को यात्रा को एक महीना पूरा हो गया है. इस महीने में कुल 26,035 तीर्थयात्रियों ने चारधाम के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें से 18,313 श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन किए.
चारधाम यात्रा के 31वें दिन कुल 445 श्रद्धालुओं को चारधाम के पास जारी किये गये. इसमें बदरीनाथ धाम के लिए 81, केदारनाथ धाम के लिए 256, गंगोत्री धाम के लिए 63 और यमुनोत्री धाम के लिए 45 श्रद्धालुओं को पास दिया गया.
अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी. सिंह ने बताया कि देवस्थानम बोर्ड द्वारा एक से 31 जुलाई की शाम पांच बजे तक कुल 26,035 ई-पास जारी किए जा चुके हैं. ई-पास तीर्थ यात्रियों द्वारा दी गई तिथियों के लिए जारी किए गए हैं. ताकि यात्रियों द्वारा लिए गए समय के अनुसार वो धाम के दर्शन कर सकें.
देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि चारधामों में अभी तक 18,313 तीर्थ यात्री पहुंच चुके हैं. ऐसे में तीर्थयात्रियों से अपेक्षा की जा रही है कि अति आवश्यक होने पर ही धामों में रुकें.
पढ़ें: चारधाम यात्रा में अब तक 8400 यात्री कर चुके हैं बाबा केदार के दर्शन, मौसम पर भारी आस्था
चारधाम के दर्शन कर चुके यात्रियों की संख्या
- यमुनोत्री धाम - 379
- गंगोत्री धाम - 2,964
- बदरीनाथ धाम - 6,541
- केदारनाथ धाम - 8,429