विकासनगर: कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए शहर में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इसके बावजूद लोग नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. वहीं, पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. बता दें कि शहर में पुलिस लोगों से बार-बार वे वाजह बाहर न निकालने का आग्रह कर रही है.
बावजूद इसके लोग घरों से बाहर निकल कर कोविड नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. वहीं, पुलिस ने विकासनगर के मुख्य बाजार, बाबूगढ़, पहाड़ी गली, डाकपत्थर तिराहे, कैनाल रोड में कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले 25 लोगों का चालान किया है.
वहीं, एसएसआई कुलवंत सिंह ने बताया कि कार्रवाई के दौरान कोतवाली विकासनगर पुलिस ने थाना क्षेत्र के नागरिकों से बेवजह घरों से बाहर ना निकलने का आग्रह किया है. साथ ही कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है.