देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर बड़ी संख्या में IAS और PCS अधिकारियों का तबादला किया गया है. बताया जा रहा है कि 25 आईएएस और 9 पीसीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. देहरादून और हरिद्वार समेत चार जिलों के डीएम भी बदले गए है. वहीं सचिवालय सेवा के 3 अधिकारियों के भी ट्रांसफर हुए हैं.
पढ़ें- चोपता में प्रशासन की कार्रवाई पर यूकेडी कार्यकर्ताओं ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन
राजधानी देहरादून के जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन को सचिव (प्रभारी) आपदा प्रबंधन निदेशक, ऑडिट, परियोजना निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं एसए मुरुगेशन की जगह सी रविशकर को देहरादून का जिलाधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा आईएएस दीपेंद्र कुमार को हरिद्वार का जिलाधिकारी बनाया गया है. हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत को जिलाधिकारी हरिद्वार से हटाकर मेलाधिकारी हरिद्वार बनाया गया है. वहीं टिहरी की जिलाधिकारी सोनिका को प्रबंधन निदेशक, सिडकुल की जिम्मेदारी दी गई है. उनकी जगह अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम को टिहरी का जिलाधिकारी बनाया है.
आईएएस सुरेंद्र नारायण को चंपावत का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. चंपावत के जिलाधिकारी रणवीर सिंह को आयुक्त आबाकरी, अपर सचिव परिवहन तथा प्रबन्ध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम की नई जिम्मेदारी दी गई है.
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को सचिवालय प्रशासन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. उनसे महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग का जिम्मा वापस लिया गया है. महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की नई जिम्मेदारी सौजन्या को दी गई है. वहीं प्रमुख सचिव मनीषा पंवार से जलागम तथा मुख्य परियोजना निदेशक जलागम का जिम्मा वापस लिया गया है.
पढ़ें- दून हॉस्पिटल में अव्यवस्थाओं का अंबार, बिल्डिंग के चक्कर काटने को मजबूर मरीज और तीमारदार
सचिव भूपिंदर कौर औलख से खेल और युवा कल्याण विभाग का जिम्मा वापस लिया गया है. उसकी जगह उन्हें सचिव जलागम तथा मुख्य परियोजना की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा सचिव आर मीनाक्षी को कृषि शिक्षा, कृषि एवं कृषि विपणन तथा उघान का प्रभार सौंपा गया है. सचिव दिलीप जावलकर आयुक्त गढ़वाल मंडल पौड़ी की अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. आईएएस हरबंस सिंह चुघ को सचिव गन्ना-चीनी की जिम्मेदारी दी गई है. बृजेश कुमार संत को सचिव प्रभारी, खेल, युवा कल्याण एवं निदेशका का प्रभार सौपा गया है.
पढ़ें- अबतक 7.5 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पहुंचे बदरीनाथ धाम, जानिए कहां पहुंचे कितने श्रद्धालु
आईएएस रंजीत कुमार को सचिव (प्रभारी) पंचायती राज तथा मुख्य परियोजना का निदेशक बनाया गया है. आईएएस बाल मयंक मिश्र को सदस्य न्यायिक, उत्तराखंड राजस्व परिषद, देहरादून बनाया गया है. आईएएस हिमांशु खुराना को नगर आयुक्त काशीपुर के पद से मुक्त किया गया है.
9 PCS अधिकारियों के तबादले की लिस्ट
सचिवालय सेवा के अधिकारियों की लिस्ट