ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मिले 24 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस 37, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - उत्तराखंड में कोरोना के 37 एक्टिव केस

उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दी है. धीरे-धीरे प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आने से कोविड मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. उत्तराखंड में आज कोरोना के 24 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 37 हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 9:47 PM IST

देहरादून: देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशालय ने सभी जिलों के सीएमओ को कोरोना और सीजनल इन्फ्लूएंजा से बचाव और नियंत्रण के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. आज प्रदेश में 24 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. वहीं, 9 कोरोना मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है. प्रदेश में कोरोना के 37 एक्टिव केस हैं.

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिले में व्यवस्थाएं दुरुस्त होने का दावा किया है. देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय जैन के अनुसार कोरोना को देखते हुए सभी सरकारी अस्पतालों में बेड आइसोलेट किए गए हैं. उन्होंने बताया सभी अस्पतालों में सुविधाएं उपलब्ध है. जो भी मरीज खांसी और जुकाम से संक्रमित हैं, वो अस्पताल में आ रहे हैं और उनकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: गर्भवती महिलाओं और बच्चों को 5 महीने से नहीं मिला पोषाहार, बदल गया टेक होम राशन का मॉडल

उन्होंने कहा यदि किसी व्यक्ति में कोरोना जैसे लक्षण दिख रहे हैं, तो वह चिकित्सक से परामर्श लेने के बाद ही दवाइयों का प्रयोग करें. सीएमओ डॉक्टर जैन ने बताया H3N2 एक नया वेरिएंट है. यह घातक वायरस है, लेकिन जनपद में अभी तक इस वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है. मुख्य रूप में इससे खांसी, जुकाम और गला खराब हो रहा है. लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है.

यदि किसी में ऐसे लक्षण नजर आ रहे हो तो, उन्हें किसी भी सरकारी अस्पताल में जाकर अपना निशुल्क इलाज कराना चाहिए. कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में जनपद के सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में बेड आइसोलेट करने के साथ ही दवाइयों के पर्याप्त इंतजाम किए हैं.

देहरादून: देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशालय ने सभी जिलों के सीएमओ को कोरोना और सीजनल इन्फ्लूएंजा से बचाव और नियंत्रण के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. आज प्रदेश में 24 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. वहीं, 9 कोरोना मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है. प्रदेश में कोरोना के 37 एक्टिव केस हैं.

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिले में व्यवस्थाएं दुरुस्त होने का दावा किया है. देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय जैन के अनुसार कोरोना को देखते हुए सभी सरकारी अस्पतालों में बेड आइसोलेट किए गए हैं. उन्होंने बताया सभी अस्पतालों में सुविधाएं उपलब्ध है. जो भी मरीज खांसी और जुकाम से संक्रमित हैं, वो अस्पताल में आ रहे हैं और उनकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: गर्भवती महिलाओं और बच्चों को 5 महीने से नहीं मिला पोषाहार, बदल गया टेक होम राशन का मॉडल

उन्होंने कहा यदि किसी व्यक्ति में कोरोना जैसे लक्षण दिख रहे हैं, तो वह चिकित्सक से परामर्श लेने के बाद ही दवाइयों का प्रयोग करें. सीएमओ डॉक्टर जैन ने बताया H3N2 एक नया वेरिएंट है. यह घातक वायरस है, लेकिन जनपद में अभी तक इस वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है. मुख्य रूप में इससे खांसी, जुकाम और गला खराब हो रहा है. लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है.

यदि किसी में ऐसे लक्षण नजर आ रहे हो तो, उन्हें किसी भी सरकारी अस्पताल में जाकर अपना निशुल्क इलाज कराना चाहिए. कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में जनपद के सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में बेड आइसोलेट करने के साथ ही दवाइयों के पर्याप्त इंतजाम किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.