देहरादून: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए आज मतदान (Congress President election) होना है. इसमें उत्तराखंड से पीसीसी के 222 स्टेट डेलीगेट्स (222 PCC delegates from Uttarakhand) भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष के मतदान को लेकर पार्टी की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मतदान सोमवार को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक पार्टी मुख्यालय देहरादून में आयोजित होगा. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर पार्टी के मतदाताओं से अपील की है.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए सोमवार को होने वाली वोटिंग की तैयारी पूरी कर ली गई है. देश भर में 40 केंद्रों पर 68 बूथ बनाए गए हैं. जहां सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया (Voting) चलेगी. वहीं, करीब 9800 मतदाता (प्रदेश प्रतिनिधि) दो उम्मीदवारों मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर (Shashi Tharoor) में से एक के लिए मतदान करेंगे.
पढ़ें- 22 साल बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव, तैयारी पूरी, सोमवार को मतदान
ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए मतदान होना है. ऐसे में उत्तराखंड से पीसीसी के 222 स्टेट डेलीगेट्स से अपील है कि वह मतदान के लिए उत्तराखंड प्रदेश कार्यालय पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए होने वाला मतदान पूरी तरह से निष्पक्ष होगा. वहीं, केंद्र से मतदान कराने के लिए राज्यसभा सांसद जे सी चंद्रशेखर, जय शंकर पाठक, मनोज की निगरानी में मतदान की यह पूरी प्रक्रिया संपन्न होगी.