ETV Bharat / state

बदल रही देहरादून रेलवे स्टेशन की तस्वीर, तय समय से पहले काम पूरा होने की उम्मीद - देहरादून स्टेशन प्रशासन

देहरादून रेलवे स्टेशन की रि-मॉडलिंग और प्लेटफार्म विस्तार के लिए 10 नवंबर से तीन माह के लिए ट्रेनों का संचालन बंद रखा गया है. स्टेशन बंद होते ही जीसीबी मशीनें और मजदूर दिन रात काम कर रहे है. जिससे की 7 फरवरी तक रि-मॉडलिंग और प्लेटफार्म विस्तार का काम निपट सके.

Dehradun Railway Station
Dehradun Railway Station
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 8:58 AM IST

Updated : Dec 2, 2019, 9:14 AM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून रेलवे स्टेशन पर यार्ड रि-मॉडलिंग और प्लेटफॉर्म विस्तार का काम जोरों पर है. 25 जीसीबी 400 मजदूर दिन रात काम कर रहे है, जिससे यार्ड रि-मॉडलिंग और प्लेटफॉर्म विस्तार का काम तय समय तक पूरा हो सके.

संवर रहा देहरादून रेलवे स्टेशन

बता दें, रेलवे स्टेशन में रि-मॉडलिंग और प्लेटफार्म विस्तार के लिए दून स्टेशन पर 10 नवंबर से तीन महीने के लिए ट्रेनों का संचालन बंद रखा गया है. स्टेशन बंद होते ही जीसीबी मजदूर दिन रात काम कर रहे है. जिससे कि देहरादून स्टेशन प्रशासन को दी तारीख 7 फरवरी तक रि-मॉडलिंग और प्लेटफार्म विस्तार का काम निपट सके. रेलवे प्रशासन की मानें तो स्टेशन पर अभी तक 20 प्रतिशत काम हो चुका है.

Dehradun Railway Station
400 मजदूर दिन-रात कर रहे काम

पढ़ें- यूकेडी के युवा प्रकोष्ठ का द्विवार्षिक अधिवेशन हुआ संपन्न, राजेंद्र सिंह बिष्ट चुने गए अध्यक्ष

स्टेशन डारेक्टर गणेश चंद ने बताया कि स्टेशन पर कंस्ट्रक्शन का लगातार काम चल रहा है. स्टेशन पर 25 जीसीबी 400 मजदूर काम कर रहे है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से काम चल रहा है, उससे उम्मीद है कि 7 फरवरी से पहले ही स्टेशन को संचालित कर लिया जाएगा.

देहरादून: राजधानी देहरादून रेलवे स्टेशन पर यार्ड रि-मॉडलिंग और प्लेटफॉर्म विस्तार का काम जोरों पर है. 25 जीसीबी 400 मजदूर दिन रात काम कर रहे है, जिससे यार्ड रि-मॉडलिंग और प्लेटफॉर्म विस्तार का काम तय समय तक पूरा हो सके.

संवर रहा देहरादून रेलवे स्टेशन

बता दें, रेलवे स्टेशन में रि-मॉडलिंग और प्लेटफार्म विस्तार के लिए दून स्टेशन पर 10 नवंबर से तीन महीने के लिए ट्रेनों का संचालन बंद रखा गया है. स्टेशन बंद होते ही जीसीबी मजदूर दिन रात काम कर रहे है. जिससे कि देहरादून स्टेशन प्रशासन को दी तारीख 7 फरवरी तक रि-मॉडलिंग और प्लेटफार्म विस्तार का काम निपट सके. रेलवे प्रशासन की मानें तो स्टेशन पर अभी तक 20 प्रतिशत काम हो चुका है.

Dehradun Railway Station
400 मजदूर दिन-रात कर रहे काम

पढ़ें- यूकेडी के युवा प्रकोष्ठ का द्विवार्षिक अधिवेशन हुआ संपन्न, राजेंद्र सिंह बिष्ट चुने गए अध्यक्ष

स्टेशन डारेक्टर गणेश चंद ने बताया कि स्टेशन पर कंस्ट्रक्शन का लगातार काम चल रहा है. स्टेशन पर 25 जीसीबी 400 मजदूर काम कर रहे है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से काम चल रहा है, उससे उम्मीद है कि 7 फरवरी से पहले ही स्टेशन को संचालित कर लिया जाएगा.

Intro:देहरादून रेलवे स्टेशन में रि-मॉडलिंग और प्लेटफार्म विस्तार के लिए दून स्टेशन पर 10 नवंबर से तीन माह के लिए ट्रेनों का संचालन बंद रखा गया है!स्टेशन बंद होते ही जीसीबी मशीने और मज़दूर दिन रात काम कर रहे है!जिससे की देहरादून स्टेशन प्रशासन को दी तारीख 7 फरवरी तक रि-मॉडलिंग और प्लेटफार्म विस्तार का काम निपट सके!वही रेलवे प्रशासन की माने तो स्टेशन पर अभी तक 20 प्रतिशत काम हो चूका है!Body:रि-मॉडलिंग और प्लेटफार्म विस्तार के लिए दून स्टेशन पर 10 नवंबर से तीन माह के लिए ट्रेनों का संचालन बंद रखा गया है। रि-मॉडलिंग के लिए वर्षों पुरानी पटरियों और कैबिन आदि को उखाड़कर नई पटरियों को लगाया जाना है। इसके अलावा प्लेटफार्म की टीन शेड को बदलने का काम भी चल रहा है।10 नवंबर से ही सुबह छह बजे जेसीबी के साथ ट्रैक पर पटरियों को उखाड़ने का काम शुरू कर दिया था!रेलवे प्रशासन के अनुसार काम में समय और गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाएगा। तीन माह बाद स्टेशन नए लुक में नजर आएगा!Conclusion:स्टेशन डारेक्टर गणेश चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेशन को करीब 20 दिन से बंद है।और स्टेशन पर कंस्ट्रक्शन का लगातार काम चल रहा है साथ ही मशीनरी मज़दूर काम कर रहे है।साथ ही स्टेशन पर 20 प्रतिशत काम हो चुका है ओर काम काफी तेजी से किया जा रहा है।स्टेशन में दिन रात 25 जीसीबी मशीनें काम कर रही है साथ करीब 400 मज़दूर काम कर रहे है।और स्टेशन में काम पूरा करने के लिए 7 फरवरी तक समय दिया गया,हमे उम्मीद है कि 7 फरवरी से पहले हम स्टेशन को संचालित कर देंगे।


बाइट-गणेश चंद(डारेक्टर,रेलवे स्टेशन) 
Last Updated : Dec 2, 2019, 9:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.