ऋषिकेश: पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से यमकेश्वर की बीन नदी उफान पर है. जिससे आज उफनती नदी के बीच एक बाइक सवार युवक-युवती फंस गए. गनीमत रही कि एसडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात थी. जिससे युवक और युवती को सकुशल नदी से बाहर निकाला गया. साथ ही बाइक को भी बहने से बचाया गया.
गुरुवार की सुबह बाइक पर हरिद्वार से ऋषिकेश आ रहे एक युवक युवती की जान चीला बैराज मार्ग पर बीन नदी के बीच फंस गई. दरअसल उफनती नदी में बाइक बंद हो गई. नदी का बहाव भी तेज था. ऐसे में युवक युवती अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे, तभीन नदी के एक छोर पर तैनात एसडीआरएफ की टीम की नजर उन पर पड़ी. जिसके बाद तत्काल एसडीआरएफ की टीम युवक यवती को बचाने के लिए बीच नदी में पहुंच गई. पहले युवती व युवक को नदी से बाहर निकाला गया और फिर उनकी बाइक को भी नदी में बहने से बचाया.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में भागीरथी का जलस्तर बढ़ने से फंसे थे पांच लोग, NDRF ने किया रेस्क्यू
एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि बारिश की वजह से बीन नदी उफान पर है. मजबूरी में यमकेश्वर से ऋषिकेश आने वाले लोग अपने वाहनों को नदी में उतार रहे हैं. इस दौरान कई बार वाहन नदी के बीच में पहुंचने पर बंद हो रहे हैं. जिससे वाहन सवार लोगों की जान खतरे में पड़ती हुई दिखाई दे रही है. हालांकि एसडीआरएफ की टीम नदी के जलस्तर पर अपनी नजर बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें: सूखी नदी में आई बाढ़, जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे पार