देहरादून: कोरोना महामारी के कारण बीते 18 सितंबर से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अबतक 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं. सबसे अधिक भीड़ बाबा केदार के द्वार पर लग रही है. केदारनाथ में शुक्रवार (22 अक्टूबर) तक 2 लाख 47 हजार 743 श्रद्धालु पहुंचे हैं. वहीं, संध्या आरती के लिए भी भारी भीड़ लग रही है.
देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुताबिक, चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थ यात्रियों में भारी उत्साह है. शुक्रवार शाम चार बजे तक केदारनाथ धाम में 10,885, बदरीनाथ में 2,830, गंगोत्री में 1,400 और यमुनोत्री धाम में 1,593 यात्रियों ने दर्शन किए हैं.
धामों में अबतक दर्शन कर चुके यात्रियों की संख्या:
धाम | दैनिक | यात्रियों की संख्या (22 अक्टूबर तक) |
---|---|---|
गंगोत्री | 1,400 | 21,024 |
यमुनोत्री | 1,593 | 24,011 |
बदरीनाथ | 2,830 | 61,330 |
केदारनाथ | 10,885 | 1,38,821 |
हेमकुंड | ----- | 9,165 |
कुल | 16,708 | 2,47,743 |
बता दें, चारधाम के कपाट खुलने के बाद 18 सितंबर से धामों की यात्रा शुरू की गई थी. महज एक महीने बाद प्रदेश में हुई भारी बारिश के चलते अस्थायी रूप से 2 दिनों के लिए यात्रा को रोक दिया गया था. मौसम सामान्य होने के बाद एक बार फिर से चारधाम की यात्रा शुरू कर दी गई है.
पढ़ें- केदारनाथ यात्रा खुलते ही उमड़ी जबरदस्त भीड़, सोनप्रयाग पुल पार करते श्रद्धालुओं का वीडियो वायरल
लगातार तीन दिन की बारिश थमने के बाद अस्थायी रूप से रोकी गई चारधाम यात्रा 20 अक्टूबर से सुचारू कर दी गई थी, बदरीनाथ यात्रा छोड़कर गंगोत्री-यमुनोत्री व केदारनाथ यात्रा बुधवार से शुरू हो गई थी जबकि बदरीनाथ हाईवे सुचारू होने के बाद 21 अक्टूबर से बदरीनाथ यात्रा भी जारी है.
वहीं, सोनप्रयाग से गौरीकुंड के लिए संचालित शटल (टैक्सी-मैक्सी) सेवा के लिए प्रशासन ने वाहनों की संख्या बढ़ा दी है. एसडीएम ने ऊखीमठ से 15 छोटे वाहन सोनप्रयाग भेजे हैं. इतने ही वाहन आरक्षित किए गए हैं. गौरीकुंड में पार्किंग स्थल के आसपास प्रकाश व्यवस्था भी कर दी गई है.