मसूरीः नगर में दो दिवसीय 19वीं क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का सेंट लॉरेंस हाईस्कूल वेवर्ली मैदान में आगाज हो गया है. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष गुनसोला ने किया. इस मौके पर विभिन्न स्कूल के प्रतिभागियों ने अपने खेल का हुनर प्रदर्शित किया.
गुरुवार को मसूरी में 19वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता की शुरुआत हो चुकी है. इस मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह ने आयोजक मंडल की तारीफ करते हुए कहा कि सुविधाओं के अभाव के बाद भी बच्चों प्रदर्शन उम्दा है उन्होंने कहा कि मसूरी में खेल मैदान के अभाव के कारण शहर की प्रतिभाएं निखर नहीं पा रही है.
ये भी पढ़ेंः15 अक्टूबर तक दूर की जाएंगी वोटर आईडी की त्रुटियां, अब तक 6.46 लाख ने किया आवेदन
इस मौके पर गुनसोला ने कहा कि वे राज्य सरकार से वार्ता कर मसूरी के प्रस्तावित भिलाड़ू खेल मैदान को जल्द निर्माण करने का अनुरोध करेगें. वहीं, आयोजक मंडल के सदस्य सैमुएल चंद ने कहा कि मसूरी में हिंदी स्कूलों में खेल मैदान का अभाव है. जिससे बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने में स्कूल प्रबंधन को खासी परेशानी होती है. उन्होंने जल्द से जल्द मसूरी में खेल मैदान का निर्माण करने की अपील की है.