देहरादून: सरकारी स्कूलों में गिरते शिक्षा के स्तर और मूलभूत सुविधाओं में भारी कमी के चलते प्रदेश में लगातार स्कूल बंद होते जा रहे हैं. प्रदेश के बच्चों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए प्रदेश के सभी ब्लॉकों में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा की है. शिक्षा मंत्री के मुताबिक प्रदेश के हर ब्लॉक में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर दो इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे. त्रिवेंद्र सरकार पूरे उत्तराखंड में 190 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलेगी.
मंगलवार को शिक्षा विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मंत्री अरविंद पांडे ने प्रदेश में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित किए जाने का निर्णय लिया है. सभी 190 स्कूल सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर संचालित होंगे. बैठक में स्कूलों को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: बॉर्डर पर सेना के 'तीसरी आंख' हैं चरवाहे, जानिए कैसे परेशान करते हैं चीनी सैनिक
उत्तराखंड में खुलेंगे नए स्कूल
- प्रत्येक विकासखंड में 2 विद्यालय और पूरे प्रदेश में 190 विद्यालय योजना में चयनित किए जाएंगे.
- विद्यालय सीबीएसई से संबद्ध होंगे और उनमें अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी.
- विद्यालय कक्षा 1 से 5 और 6 से 12 तक मिलाकर एक यूनिट माना जाएगा.
- इंग्लिश मीडियम विद्यालय के लिए चयनित स्टाफ को 'एजुकेशन एसटीएफ' का नाम दिया जा सकता है.