देहरादून: प्रदेश में वनाग्नि के बीच तीरथ सरकार ने 17 आईएफएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. इसके साथ ही विनोद कुमार को प्रमुख वन संरक्षक के पद से हटाते हुए अध्यक्ष, बायोडायवर्सिटी बोर्ड बनाया गया है. इसके साथ ही अनूप मलिक को प्रमुख वन संरक्षक, वाइल्ड लाइफ की जिम्मेदारी दी गई है. नूप मलिक वर्तमान में उत्तराखंड वन संसाधन परियोजना ( जायका ) के मुख्य परियोजना निदेशक भी हैं.
तीरथ सरकार प्रदेश भर में 17 आईएफएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं.
- डीजेके शर्मा प्रबंध को निदेशक, उत्तराखंड वन विकास निगम की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- डॉ विजय कुमार को सीईओ, बांस एवं रेशा विकास परिषद और अपर प्रमुख वन संरक्षक, परियोजना निदेशक नमामि गंगे परियोजना की जिम्मेदारी दी गई है.
- डॉ कपिल कुमार जोशी को अपर मुख्य वन संरक्षक, मुख्यालय बनाया गया है.
- एसपी सुबुद्धि को अपर प्रमुख वन संरक्षक/नोडल अधिकारी उत्तराखंड बनाया गया है.
- बीके गांगेट को अपर प्रमुख वन संरक्षक, मुख्य वन संरक्षक सतर्कता एवं विधि प्रकोष्ठ बनाया गया है.
- पीके पात्रो को मुख्य वन संरक्षक, मुख्य वन संरक्षक, वन पंचायत एवं सामुदायिक वानिकी के साथ निशेदक हल्द्वानी जू एवं सफारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
- डॉ इंद्रपाल सिंह को सदस्य सचिव, उत्तराखंड प्रदूषण बोर्ड और निदेशक, राज्य पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन बनाया गया है.
अपर सचिव नेहा शर्मा ने अपने आदेश में तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार ग्रहण करने को कहा है.