ETV Bharat / state

मसूरी में 16 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे के भीतर हुई दूसरी मौत - Mussoorie Corona Latest News

मसूरी में रविवार को 16 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं, 24 घंटों के भीतर ही कोरोना संक्रमण से मृत्यु का दूसरा मामला भी सामने आया है.

16-people-tested-positive-in-mussoorie
मसूरी में 16 लोग कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 2, 2021, 7:20 PM IST

मसूरी: शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ता ही जा रही है. शहर में रविवार को 16 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. पॉजिटिव आये लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल किट देकर घरों पर ही क्वारंटाइन कर दिया है. साथ ही आज शहर के 29 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया है.

उपजिला चिकित्सालय के कोविड नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि रविवार को 16 लोगों की एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. उन्होंने सभी से शासन प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. डॉ. राणा ने बताया कि मसूरी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब तक 13 विभिन्न क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है.

कोरोना संक्रमण से मृत्यु का दूसरा मामला

मसूरी शहर के कोविड सेंटर (उपजिला चिकित्सालय) में 24 घंटों के भीतर ही कोरोना संक्रमण से मृत्यु का दूसरा मामला भी सामने आया है. रविवार को एक और कोरोना संक्रमित व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है

पढ़ें- शनिवार को मिले कोरोना के 5439 नए संक्रमित, 107 मरीजों ने हारी जंग

उपजिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. यतेन्द्र ने बताया कि 44 वर्षीय दिनेश सिंह को 29 अप्रैल की शाम कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. दिनेश की हालत नाजुक बनी हुई थी. उनकी नाजुक हालत के बारे में उन्हें पहले ही बता दिया गया था लेकिन वह हायर सेंटर शिफ्ट नहीं हो पाये. जिसके बाद कोरोना संक्रमण से उनकी मौत हो गई.

मसूरी: शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ता ही जा रही है. शहर में रविवार को 16 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. पॉजिटिव आये लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल किट देकर घरों पर ही क्वारंटाइन कर दिया है. साथ ही आज शहर के 29 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया है.

उपजिला चिकित्सालय के कोविड नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि रविवार को 16 लोगों की एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. उन्होंने सभी से शासन प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. डॉ. राणा ने बताया कि मसूरी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब तक 13 विभिन्न क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है.

कोरोना संक्रमण से मृत्यु का दूसरा मामला

मसूरी शहर के कोविड सेंटर (उपजिला चिकित्सालय) में 24 घंटों के भीतर ही कोरोना संक्रमण से मृत्यु का दूसरा मामला भी सामने आया है. रविवार को एक और कोरोना संक्रमित व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है

पढ़ें- शनिवार को मिले कोरोना के 5439 नए संक्रमित, 107 मरीजों ने हारी जंग

उपजिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. यतेन्द्र ने बताया कि 44 वर्षीय दिनेश सिंह को 29 अप्रैल की शाम कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. दिनेश की हालत नाजुक बनी हुई थी. उनकी नाजुक हालत के बारे में उन्हें पहले ही बता दिया गया था लेकिन वह हायर सेंटर शिफ्ट नहीं हो पाये. जिसके बाद कोरोना संक्रमण से उनकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.