देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 16 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 5 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 64 पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 1.00% है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,809 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 89,206 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.12% है. वहीं, इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ेंः PM Cares for Children: कोरोना में अनाथ हुए पौड़ी के प्रशांत, DM ने सौंपी 10 लाख की FD
पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 13 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, चमोली में 1 और नैनीताल में 2 केस सामने आए हैं. इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. वहीं, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़, टिहरी और उधम सिंह नगर कोरोना मुक्त हो गए हैं.
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में मंगलवार को 12,181 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Uttarakhand Covid Vaccination) हुआ है. अभी तक कुल 83,76,988 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,01,998 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 5,19,807 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को 3,58,966 पहली डोज और 1,63,645 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है.