देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में नेता और राजनीतिक पार्टियां जमकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा होने के बाद 8 जनवरी से अभीतक प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता के 150 मामले दर्ज हो चुके हैं. ये जानकारी उत्तराखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी के हवाले से दी गई है.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में किसी भी तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसके लिए चुनाव आयोग राजनीतिक पार्टियों और नेताओं की हर गतिविधियों पर नजर रखा रहा है. चुनाव से संबंधित शिकायतों को दर्ज करने के लिए लोगों के लिए एक टोल फ्री नंबर मौजूद है.
कोई भी व्यक्ति चुनाव से संबंधित शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 180033001950 पर संपर्क कर सकता है. इसके अलावा चुनाव आयोग के कंट्रोल रूप के शिकायक केंद्रों के नंबर भी जारी किए है, जो 0135-2644303, 0135-2664304 है.
पढ़ें- सीएम धामी ने सरकार की गिनाईं उपलब्धियां, प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील
उत्तराखंड सीईओ के अनुसार आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर विभिन्न धाराओं के तहत 150 प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के जो 150 मामले दर्ज हुए है, उसमें से 44 प्राथमिकी संपत्ति के विरूपण के लिए, एक वाहन के दुरुपयोग के लिए, 22 अवैध बैठक/भाषण आदि के लिए, चार मतदाताओं को प्रलोभन/संतुष्टि के लिए/नकद वितरण के लिए और 79 चुनाव से संबंधित अन्य शिकायतें दर्ज की गईं.
चुनाव में नशे के खिलाफ अभियान: उत्तराखंड सरकार ने जानकारी दी है कि अब तक 1 करोड़ 30 लाख 33 हजार रुपए से अधिक की 25,302 लीटर शराब, 1 करोड़ 72 लाख 46 हजार रुपए से अधिक की स्मैक, 26 लाख 50 हजार रुपए से अधिक की चरस, 1 करोड़ 82 लाख रुपए से अधिक की हेरोइन और 33 लाख 32 हजार रुपए से अधिक मूल्य का गांजा जब्त किया गया है.
पढ़ें- UTTARAKHAND ELECTION 2022: सचिन बने राजकुमार के चुनावी 'पायलट', देहरादून में मांगे वोट
नकदी और चांदी भी जब्त हुई: विधानसभा चुनाव के संदर्भ में अब तक सार्वजनिक स्थानों से कुल 3,90,675 प्रचार सामग्री हटाई गई है. साथ ही अब तक कुल 2,45,20,000 रुपये से अधिक नकद और 20,69,000 से अधिक चांदी की बरामदगी हो चुकी है.
24 हजार से ज्यादा लाइसेंसी हथियार जब्त: राज्य सरकार के अनुसार अब तक 24,537 लाइसेंसी हथियार जब्त किए जा चुके हैं और तीन लाइसेंस सरकार ने रद्द कर दिए हैं. अब तक कुल 303 अवैध हथियार जब्त किए जा चुके हैं. सीआरपीसी की धारा 107/116 के तहत 24,617 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है और 39,722 लोगों का चालान किया गया है.
भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा 8 जनवरी को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) तत्काल प्रभाव में आ गई थी. उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं और मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.