ऋषिकेश: गरीबों की आजीविका के अवसरों में वृद्धि करने के लिए केंद्र सरकार की दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना की 1500 से अधिक फाइलें 2 साल से धूल फांक रही हैं. यहां अर्जियां तो जमा कर ली गईं, लेकिन अभी तक इन फाइलों की स्क्रूटनी के लिए बैठक नहीं बुलाई गई है.
बता दें, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना के तहत आवेदकों को स्वरोजगार के लिए 2 लाख का ऋण ब्याज सब्सिडी के साथ उपलब्ध कराया जाता है. इसी के तहत ऋषिकेश के लोगों ने भी बड़ी उम्मीद के साथ नगर निगम में आवेदन किया था, लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी स्क्रूटनी बैठक नहीं बुलाई गई, जिस कारण लोगों की उम्मीदें खत्म होती नजर आ रही हैं.
ऋषिकेश निगम में अब तक करीब डेढ़ हजार फाइलें आलमारी में जमा हो चुकी हैं. दीनदयाल अंत्योदय योजना का लाभ उठाने के लिए आए आवेदकों की स्क्रूटनी के लिए लीड बैंक अधिकारी, प्रबंधक जिला उद्योग बोर्ड, सहायक नगर आयुक्त, संबंधित बैंक अधिकारी बैठक में शामिल होते हैं. इस दौरान फाइलों की स्क्रूटनी होती है. सभी औपचारिकताएं पूरी करने वाले आवेदकों को मंजूरी दी जाती है.
पढ़ें- मसूरी के इस भूतिया होटल में हो रहा हिमालयन कॉन्क्लेव, ब्रिटिश महिला की आत्मा होने का दावा
वहीं जब मुख्य नगर आयुक्त चतर सिंह चौहान से इस बाबत बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनको दीनदयाल अंत्योदय योजना के फाइलों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है और न ही उनके कार्यकाल का कोई फॉर्म है. उन्होंने बताया कि उनको इस बारे में अवगत भी नहीं कराया गया है. उन्होंने कहा कि यह सभी फाइलें उनके पूर्व के अधिकारियों की हैं, तो जवाब भी वहीं देंगे.