देहरादूनः नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में माता मंदिर रोड पर एक छात्र स्कूटी फिसलने से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस ने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कुंजापुरी विहार हरिद्वार बाइपास निवासी सहस कोटियाल(17) सेंट जोसेफ एकेडमी में 12वीं कक्षा में पढ़ता था. मंगलवार दोपहर सहस किसी काम से माता मंदिर रोड पर स्कूटी से जा रहा था इसी दौरान स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई, जिससे वह सड़क पर गिर गया और सामने से आ रही मोटरसाइकिल की चपेट में आ गया.
ये भी पढ़ेंःचारधाम यात्रा सीजन में उमड़ा विदेशियों का हुजूम, 14500 विदेशी श्रद्धालु कर चुके दर्शन
आस-पास के लोगों ने कंट्रोल रूम को हादसे की सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सहस कोटियाल को 108 के जरिए सीएमआई अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने सहस कोटियाल को मृत घोषित कर दिया. थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है.