ETV Bharat / state

देहरादून: पुलिस ने लापता बच्ची को 10 घंटे के अंदर खोजा, परिजनों को किया सुपुर्द

डालनवाला नेमी रोड से रविवार सुबर लापता हुई 12 वर्षीय बच्ची को पुलिस ने 10 घंटे के अंदर खोज लिया है. पुलिस ने बच्ची को सहारनपुर चौक से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

Dehradun Crime News
देहरादून 12 वर्षीय बच्ची लापता
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 8:05 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 10:43 PM IST

देहरादून: थाना डालनवाला क्षेत्र के डालनवाला नेमी रोड से आज सुबह से लापता हुई 12 वर्षीय बच्ची को पुलिस 10 घंटे सकुशल सहारनपुर चौक से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. एसपी सिटी के नेतृत्व में बच्ची की बरामदगी के लिए थाना डालनवाला की अलग-अलग टीमें गठित की गई थीं.

बता दें, डालनवाला के नेमी रोड निवाली अनिल कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 12 वर्षीय बेटी सुबह 10 रुपए लेकर सामान लेने गई थी, जो कि वापस नहीं आई है. सूचना मिलते ही थाना डालनवाला पुलिस सहित एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचकर गुमशुदा बच्ची के मामले की जानकारी ली. एसपी सिटी ने बच्ची के गुम होने के स्थान से पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले.

सीसीटीवी फुटेज से गुमशुदा बच्ची अपने घर से फूल चौक तक पैदल-पैदल आई व फूल चौक से ई रिक्शा के माध्यम से तहसील चौक तक पहुंची, जिसकी पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज प्राप्त की गई और ई-रिक्शा की सीसीटीवी फुटेज अन्य शहर के ई-रिक्शा चालकों को दिखाई गई, जिसमें ई-रिक्शा चालक की पहचान जितेंद्र सिंह रावत के रूप में हुई. ई-रिक्शा चालक जितेंद्र सिंह रावत को तलाशने पर चालक द्वारा बताया कि लड़की फूल चौक से तहसील चौक तक उसकी ई-रिक्शा में गई थी. कावली रोड सीमाद्वार जाने के लिए कह रही थी.

पढ़ें- मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ को दी भावभीनी विदाई

थाना डालनवाला प्रभारी मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि गुमशुदा बच्ची की बरामदगी के लिए कोतवाली डालनवाला की अलग-अलग टीमें कंवली रोड, बसंत विहार, सहारनपुर चौक आदि संभावित स्थानों पर रवाना की गईं. काफी तलाश करने के बाद शाम गुमशुदा बालिका को सहारनपुर चौक से सकुशल बरामद कर लिया गया है, जिसने पूछने पर बताया कि नाबालिक लड़की रास्ता भटक गई थी और अपने रिश्तेदारों के यहां जा रही थी. नाबालिक लड़की को उसके परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है.

देहरादून: थाना डालनवाला क्षेत्र के डालनवाला नेमी रोड से आज सुबह से लापता हुई 12 वर्षीय बच्ची को पुलिस 10 घंटे सकुशल सहारनपुर चौक से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. एसपी सिटी के नेतृत्व में बच्ची की बरामदगी के लिए थाना डालनवाला की अलग-अलग टीमें गठित की गई थीं.

बता दें, डालनवाला के नेमी रोड निवाली अनिल कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 12 वर्षीय बेटी सुबह 10 रुपए लेकर सामान लेने गई थी, जो कि वापस नहीं आई है. सूचना मिलते ही थाना डालनवाला पुलिस सहित एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचकर गुमशुदा बच्ची के मामले की जानकारी ली. एसपी सिटी ने बच्ची के गुम होने के स्थान से पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले.

सीसीटीवी फुटेज से गुमशुदा बच्ची अपने घर से फूल चौक तक पैदल-पैदल आई व फूल चौक से ई रिक्शा के माध्यम से तहसील चौक तक पहुंची, जिसकी पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज प्राप्त की गई और ई-रिक्शा की सीसीटीवी फुटेज अन्य शहर के ई-रिक्शा चालकों को दिखाई गई, जिसमें ई-रिक्शा चालक की पहचान जितेंद्र सिंह रावत के रूप में हुई. ई-रिक्शा चालक जितेंद्र सिंह रावत को तलाशने पर चालक द्वारा बताया कि लड़की फूल चौक से तहसील चौक तक उसकी ई-रिक्शा में गई थी. कावली रोड सीमाद्वार जाने के लिए कह रही थी.

पढ़ें- मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ को दी भावभीनी विदाई

थाना डालनवाला प्रभारी मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि गुमशुदा बच्ची की बरामदगी के लिए कोतवाली डालनवाला की अलग-अलग टीमें कंवली रोड, बसंत विहार, सहारनपुर चौक आदि संभावित स्थानों पर रवाना की गईं. काफी तलाश करने के बाद शाम गुमशुदा बालिका को सहारनपुर चौक से सकुशल बरामद कर लिया गया है, जिसने पूछने पर बताया कि नाबालिक लड़की रास्ता भटक गई थी और अपने रिश्तेदारों के यहां जा रही थी. नाबालिक लड़की को उसके परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 3, 2021, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.