देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 12 नए मरीज मिले हैं, जबकि 23 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. ऐसे में एक्टिव केस की संख्या 330 हो गई है. पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.50% है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 91,954 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 88,142 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 95.85% है. वहीं, अब तक 272 मरीजों की मौत हुई है.
![UTTARAKHAND CORONA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14784262_uttarakhand-covid-updates-1.jpg)
पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में सबसे ज्यादा देहरादून में 9 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, बागेश्वर में 1 और पौड़ी में 2 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 11 नए कोरोना संक्रमित, 20 स्वस्थ, एक की मौत
उत्तराखंड में वैक्सीनेशन: प्रदेश में रविवार को 1728 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Covid vaccination in Uttarakhand) हुआ है. अभी तक कुल 80,04,151 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 2,99,169 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है, जबकि 4,73,131 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 5338 बच्चों को वैक्सीन लगी है.
![UTTARAKHAND CORONA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14784262_uttarakhand-covid-updates.jpg)