ETV Bharat / state

114 साल की रतन देई आज भी खुद को मानती हैं फिट, 83 साल के बेटे के साथ जाएंगी वोट डालने - ऋषिकेश न्यूज

मतदान को लेकर 114 वर्ष की रतन देई खासी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि वे अपने मत का प्रयोग करने के लिए जरूर जाएंगी.

114 साल की बुजुर्ग रतनदेई कल करेंगी मतदान
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 11:13 PM IST

ऋषिकेश: 114 साल की बुजुर्ग रतन देई लोकतंत्र के महापर्व को लेकर काफी खुश हैं. खुश हों भी क्यों न, वे 17वीं लोकसभा चुनाव का जो हिस्सा बनने जा रहीं हैं. रतन देई का कहना है कि वो आजादी के लिए होने वाले आंदोलनों में भी शामिल रही हैं. साल 1905 में जन्मी रतन देई 114 वर्ष की हो चुकी हैं और अभी भी खुद को बिल्कुल फिट मानती हैं.

पढ़ें- बीसी खंडूड़ी ने बेटे मनीष को दिया आशीर्वाद, कहा- अपनी योग्यता और विचारों से जीतेगा चुनाव

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तराखंड में आज मतदान होना है. मतदान को लेकर 114 वर्ष की रतन देई खासी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि वे अपने मत का प्रयोग करने के लिए जरूर जाएंगी.

114 साल की बुजुर्ग रतनदेई कल करेंगी मतदान

भोगपुर की रहने वाली रतन देई अपने बेटे के साथ रहती हैं. उनके बेटे की उम्र 83 साल है. रतन देई का कहना है कि वो आजादी के लिए होने वाले आंदोलनों में भी शामिल रही हैं, इसलिए उन्हें अपने वोट का मतलब पता है.

रतन देई बताती हैं कि उन्होंने मोतीलाल नेहरू, जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी को करीब से देखा है. पहले चुनाव में इतना शोर शराबा नहीं होता था, लेकिन जैसे-जैसे दौर बदला, सब कुछ बदलता गया. रतन देई हर चुनाव में भाग लेती आईं हैं.

ऋषिकेश: 114 साल की बुजुर्ग रतन देई लोकतंत्र के महापर्व को लेकर काफी खुश हैं. खुश हों भी क्यों न, वे 17वीं लोकसभा चुनाव का जो हिस्सा बनने जा रहीं हैं. रतन देई का कहना है कि वो आजादी के लिए होने वाले आंदोलनों में भी शामिल रही हैं. साल 1905 में जन्मी रतन देई 114 वर्ष की हो चुकी हैं और अभी भी खुद को बिल्कुल फिट मानती हैं.

पढ़ें- बीसी खंडूड़ी ने बेटे मनीष को दिया आशीर्वाद, कहा- अपनी योग्यता और विचारों से जीतेगा चुनाव

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तराखंड में आज मतदान होना है. मतदान को लेकर 114 वर्ष की रतन देई खासी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि वे अपने मत का प्रयोग करने के लिए जरूर जाएंगी.

114 साल की बुजुर्ग रतनदेई कल करेंगी मतदान

भोगपुर की रहने वाली रतन देई अपने बेटे के साथ रहती हैं. उनके बेटे की उम्र 83 साल है. रतन देई का कहना है कि वो आजादी के लिए होने वाले आंदोलनों में भी शामिल रही हैं, इसलिए उन्हें अपने वोट का मतलब पता है.

रतन देई बताती हैं कि उन्होंने मोतीलाल नेहरू, जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी को करीब से देखा है. पहले चुनाव में इतना शोर शराबा नहीं होता था, लेकिन जैसे-जैसे दौर बदला, सब कुछ बदलता गया. रतन देई हर चुनाव में भाग लेती आईं हैं.

Intro:Exclusiveऋषिकेश---- देश के सबसे बुजुर्ग महिला उत्तराखंड में होने वाले लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में भागीदार बनेगी 1905 में जन्मी रतन देवी आज 114 वर्ष की हो चुकी हैं और अपने आप को बिल्कुल फिट मानती हैं और लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सेदार भी बनेगी।


Body:वी/ओ---- हम आपको मिलवाने जा रहे हैं देश की सबसे बुजुर्ग महिला  रतन देवी से जिन्होंने  आजादी से लेकर  अब तक का दौर देखा है भोगपुर की रहने वाली रतन देवी अपने बेटे के साथ रहती हैं उनका बेटा आज 83 वर्ष का हो चुका है रतन देवी का कहना है कि उन्होंने कई लोकसभा चुनाव देखे हैं आजादी के  लिए होने वाले आंदोलनों में भी शामिल रही हैं इसे उन्हें अपने वोट का मतलब पता है उन्होंने मोतीलाल नेहरू जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी को भी करीब से देखा है उनका कहना है कि पहले चुनाव में इतना शोर शराबा नहीं होता था लेकिन जैसे-जैसे दौर बदला सब कुछ बदलता गया रतन देवी हर चुनाव में भाग लेती है रतन देवी से उन लोगों को भी सीख लेनी चाहिए जो लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार नहीं बनते।




Conclusion:वी/ओ--लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तराखंड में मतदान होना है मतदान को लेकर 114 वर्ष की रतन देइ खासी उत्साहित दिखाई दे रही है उनका कहना है कि वे अपने मत का प्रयोग करने के लिए जरूर जाएंगी,इस उम्र में भी रतन देइ का जज्बा देखने लायक है रतन देइ ने अपने सामने कई राजनेताओं को प्रधानमंत्री बनते देखा है ।

बाईट--रतन देइ(बुजुर्ग महिला)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.