देहरादूनः उत्तराखंड में मॉनसून चरम पर है. जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. ऐसे में बारिश और भूस्खलन के चलते प्रदेश की कई सड़कें बंद हैं. उत्तराखंड आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में बुधवार को राजमार्ग और ग्रामीण मार्गों को मिलाकर तकरीबन 109 सड़कें बंद हैं, जिन्हें सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रदेश में भारी बारिश के बाद मौसम थोड़ा साफ हुआ है. ऐसे में बंद सड़कें जल्द यातायात के लिए खुल सकती हैं.
प्रदेश में सड़कों की स्थिति
- पिथौरागढ़ जिले में एक राज्य मार्ग, 5 बॉर्डर रोड और 14 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं.
- उत्तरकाशी जिले में 2 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं.
- देहरादून जिले में NH 123 जुडो के पास अवरुद्ध है. इसके अलावा 1 मुख्य जिला मार्ग और 4 ग्रामीण मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हैं.
- चमोली जिले में 39 ग्रामीण मोटर मार्ग भी यातायात के लिए अवरुद्ध हैं.
- रुद्रप्रयाग जिले में एक ग्रामीण मार्ग बंद है.
- पौड़ी जिले में 3 मुख्य जिला मार्ग, 1 राज्य मार्ग और 17 ग्रामीण मार्ग बंद हैं.
- टिहरी जिले में 7 ग्रामीण मोटर मार्ग भी अवरुद्ध हैं.
- बागेश्वर जिले में 6 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हैं.
- नैनीताल जिले में एक ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध है.
- अल्मोड़ा जिले में सभी मार्ग खुल चुके हैं. वहीं, उधम सिंह नगर जिसे में कोई भी ग्रामीण मोटर मार्ग बंद नहीं है.
- चंपावत जिले में 6 ग्रामीण मोटर मार्ग भी यातायात के लिए अवरुद्ध हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास विभाग कर रहा है.