ETV Bharat / state

108 आपातकालीन सेवा ने सार्वजनिक किया ब्यौरा, तीन महीने की प्रोग्रेस रिपोर्ट - कैंप कंपनी

प्रदेश में 108 आपातकालीन सेवा का संचालन कर रही कैंप कंपनी ने अपने तीन महीने के काम की रिपोर्ट सार्वजनिक की है. जिसमें कंपनी ने बताया कि तीन महीने में 34,579 आपातकालीन केस पर काम किया.

108 आपातकालीन सेवा के काम का ब्यौरा.
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 7:33 AM IST

देहरादून: प्रदेश में 108 आपातकालीन सेवा का संचालन कर रही कैंप (कम्युनिटी एक्शन थ्रू मोटिवेशन प्रोग्राम) कंपनी ने अपनी 3 महीने की प्रगति रिपोर्ट मीडिया के सामने सार्वजनिक की. इसी साल 30 अप्रैल से कैंप कंपनी ने जीवीके इएमआरआई से कार्यभार ग्रहण किया था, जिसके बाद 3 महीने के काम का ब्यौरा दिया गया.

108 आपातकालीन सेवा के काम का ब्यौरा.

पढ़ें: भारत की 228 ऐतिहासिक धरोहरों का करें दीदार, इस 'वंडर ऑफ ताज' में है बहुत कुछ खास

108 आपातकालीन सेवा के स्टेट हेड अनिल शर्मा ने बताया कि कैंप कंपनी ने 31 जुलाई तक अपने 3 माह का समय पूर्ण कर लिया. संचालन के पहले दिन से 108 सेवाओं के जरिए लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरने का प्रयास किया गया.

मई-जुलाई 2019 तक की कैंप कंपनी की सार्वजनिक रिपोर्ट

  • आपातकालीन केस - 26416
  • गर्भ से संबंधित केस - 9505
  • एम्बुलेंस में प्रसव - 137
  • सड़क दुर्घटना से सम्बंधित केस - 2139
  • ह्रदय घात/रोग से संबंधित केस - 1067
  • अन्य आपातकालीन केस - 13705

कैंप कंपनी ने दावा किया है कि 1 मई, 2019 से लेकर 23 अगस्त, 2019 तक कुल 34,579 आपातकालीन केस मे कैम्प कंपनी ने अपने दायित्वों को सफलतापूर्वक पूरा किया.

देहरादून: प्रदेश में 108 आपातकालीन सेवा का संचालन कर रही कैंप (कम्युनिटी एक्शन थ्रू मोटिवेशन प्रोग्राम) कंपनी ने अपनी 3 महीने की प्रगति रिपोर्ट मीडिया के सामने सार्वजनिक की. इसी साल 30 अप्रैल से कैंप कंपनी ने जीवीके इएमआरआई से कार्यभार ग्रहण किया था, जिसके बाद 3 महीने के काम का ब्यौरा दिया गया.

108 आपातकालीन सेवा के काम का ब्यौरा.

पढ़ें: भारत की 228 ऐतिहासिक धरोहरों का करें दीदार, इस 'वंडर ऑफ ताज' में है बहुत कुछ खास

108 आपातकालीन सेवा के स्टेट हेड अनिल शर्मा ने बताया कि कैंप कंपनी ने 31 जुलाई तक अपने 3 माह का समय पूर्ण कर लिया. संचालन के पहले दिन से 108 सेवाओं के जरिए लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरने का प्रयास किया गया.

मई-जुलाई 2019 तक की कैंप कंपनी की सार्वजनिक रिपोर्ट

  • आपातकालीन केस - 26416
  • गर्भ से संबंधित केस - 9505
  • एम्बुलेंस में प्रसव - 137
  • सड़क दुर्घटना से सम्बंधित केस - 2139
  • ह्रदय घात/रोग से संबंधित केस - 1067
  • अन्य आपातकालीन केस - 13705

कैंप कंपनी ने दावा किया है कि 1 मई, 2019 से लेकर 23 अगस्त, 2019 तक कुल 34,579 आपातकालीन केस मे कैम्प कंपनी ने अपने दायित्वों को सफलतापूर्वक पूरा किया.

Intro:प्रदेश में 108 आपातकालीन सेवा का संचालन कर रही कैंप ( कम्युनिटी एक्शन थ्रू मोटिवेशन प्रोग्राम) कंपनी ने अपनी 3 महीने की प्रगति रिपोर्ट मीडिया के सामने सार्वजनिक की है। दरअसल केम्प कंपनी ने 30 अप्रैल 2019 को 108 आपातकालीन सेवा को प्रदेश मे संचालित करने के लिए जीवीके इएमआरआई से कार्यभार ग्रहण किया था। जिसके बाद आज कैंप कंपनी ने अपने 3 माह की प्रगति रिपोर्ट सार्वजनिक की है।


Body: उत्तराखंड में कैंप कंपनी द्वारा संचालित की जा रही 108 आपातकालीन सेवा के स्टेट हेड अनिल शर्मा के मुताबिक उत्तराखंड में 108 आपातकालीन सेवा का सफल संचालन करते हुए कैंप कंपनी ने 31 जुलाई तक अपने 3 माह का समय पूर्ण कर लिया है। संचालन के पहले दिन से ही यह प्रयास रहा कि 108 सेवाओं के जरिए लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरा उतरें। इसके अतिरिक्त अगर एवरेज रिस्पांस टाइम की बात करें तो यहां भी यह प्रयास किया गया है कि जरूरतमंदों को समय से पहले 108 जीवंत आईने की सेवाएं मुहैया करा दी जाए अगर बीते 4 माह की बात करें तो उन आंकड़ों में भी बेहतर सुधार देखने को मिल रहे है।

बाईट-अनिल शर्मा, स्टेट हेड,108 आपातकालीन सेवा।


Conclusion:हालांकि प्रदेश मे 108 आपातकालीन सेवा का संचालन कर रही कैंप कंपनी पर इस दौरान कई आरोप भी लगे ।लेकिन कंपनी के संचालकों का मानना है कि कंपनी विगत डेढ़ दशक से स्वास्थ सेवाओं के क्षेत्र मे कार्यरत है। कंपनी ने दावा किया है कि कई प्रदेशों में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी योजनाओं जैसे मोबाइल, हॉस्पिटल ,एंबुलेंस सेवाओं को इस दौरान संचालित करते आ रहे हैं। इस अवधि के दौरान कंपनी ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए कई सकारात्मक परिणाम दिए हैं। कंपनी ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में 43 लाख, छत्तीसगढ़ में 18 लाख, तो वहीं उड़ीसा मे सात लाख से भी ज्यादा लोगों को अपनी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा चुकी हैं।

मई से लेकर जुलाई 2019 तक कैंप कंपनी ने अपनी रिपोर्ट इस प्रकार से सार्वजनिक की है-

1-कुल आपातकालीन केस-26416
2-गर्भ से संबंधित कुल केस -9505
3 -एम्बुलेंस में कुल प्रसव -137
4-सड़क दुर्घटना से सम्बंधित कुल केस -2139
5-ह्रदय घात/रोग से संबंधित कुल केस-1067
6-अन्य आपातकालीन कुल केस -13705

इसके अलावा प्रदेश मे 108 आपातकालीन सेवा का संचालन कर रही कैंप कंपनी ने दावा किया है कि 1 मई 2019 से लेकर 23 अगस्त 2019 तक कुल 34579 आपातकालीन केसेज़ मे कैम्प कंपनी ने अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वाह किया जिसमें गर्भ से संबंधित 12687,एम्बुलेंस मे हुए 176 प्रसवों के अलावा हार्टअटैक से संबंधित 1368 केसेज़ और सड़क दुर्घटना के 2649 मरीजों को अभयदान देकर अपने दायित्वों का निर्वाह किया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.