देहरादून: प्रदेश में 108 आपातकालीन सेवा का संचालन कर रही कैंप (कम्युनिटी एक्शन थ्रू मोटिवेशन प्रोग्राम) कंपनी ने अपनी 3 महीने की प्रगति रिपोर्ट मीडिया के सामने सार्वजनिक की. इसी साल 30 अप्रैल से कैंप कंपनी ने जीवीके इएमआरआई से कार्यभार ग्रहण किया था, जिसके बाद 3 महीने के काम का ब्यौरा दिया गया.
पढ़ें: भारत की 228 ऐतिहासिक धरोहरों का करें दीदार, इस 'वंडर ऑफ ताज' में है बहुत कुछ खास
108 आपातकालीन सेवा के स्टेट हेड अनिल शर्मा ने बताया कि कैंप कंपनी ने 31 जुलाई तक अपने 3 माह का समय पूर्ण कर लिया. संचालन के पहले दिन से 108 सेवाओं के जरिए लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरने का प्रयास किया गया.
मई-जुलाई 2019 तक की कैंप कंपनी की सार्वजनिक रिपोर्ट
- आपातकालीन केस - 26416
- गर्भ से संबंधित केस - 9505
- एम्बुलेंस में प्रसव - 137
- सड़क दुर्घटना से सम्बंधित केस - 2139
- ह्रदय घात/रोग से संबंधित केस - 1067
- अन्य आपातकालीन केस - 13705
कैंप कंपनी ने दावा किया है कि 1 मई, 2019 से लेकर 23 अगस्त, 2019 तक कुल 34,579 आपातकालीन केस मे कैम्प कंपनी ने अपने दायित्वों को सफलतापूर्वक पूरा किया.