देहरादून: परिवहन निगम जल्द ही अपने बेड़े में नई बसों को शामिल करने जा रहा है. गुरुवार को परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने बताया कि परिवहन निगम में 300 नई बसों को लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं, 40 फीसदी केंद्रीय कोष के साथ 100 इलेक्ट्रिक बसें और महाकुंभ के तहत 150 नई बसों का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है. इस तरह से महाकुंभ 2021 तक परिवहन निगम के बेड़े में 550 नई बसें शामिल हो जाएंगी.
परिवहन मंत्री ने बताया कि अगस्त महीने से ही परिवहन निगम के बेड़े में नई बसें आने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. महाकुंभ का मेला नजदीक है. इसके तहत कुंभ के बजट में 150 बसों की मांग की गई है. इसके लिए परिवहन निगम द्वारा प्रस्ताव विभाग को भेजा जा रहा है.
राज्य में देहरादून से मसूरी और हल्द्वानी से नैनीताल रूट पर हुई इलेक्ट्रिक बसों के ट्रायल रन के बाद पब्लिक की प्रतिक्रिया को देखते हुए अब 100 अन्य इलेक्ट्रिक बसों की मांग केंद्र से की जा रही है. परिवहन मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा इन 100 इलेक्ट्रिक बसों में केंद्र 40 फीसदी वाहन पर खर्च करेगा.
वहीं, परिवहन निगम ने 300 बसों के किए गए टेंडर की प्रक्रिया जारी है. इस पर यशपाल आर्य ने बताया कि आगामी अगस्त माह के आखिरी तक सड़कों पर नई बसें दिखना शुरू हो जाएंगी. पुरानी हो चुकी बसों को लेकर मंत्री ने कहा कि इन्हें बदला किया जाएगा.