ETV Bharat / state

महाकुंभ 2021: परिवहन निगम में शामिल होंगी 100 इलेक्ट्रिक बसें, 550 नई बसों की सौगात

उत्तराखंड परिवहन निगम जल्द ही प्रदेश को 550 नई बसों की सौगात देगा. परिवहन निगम में पुरानी हो चुकी बसों को बदला जाएगा. इसी के साथ 100 इलेक्ट्रिक बसें और महाकुंभ के तहत 150 नई बसों का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है.

परिवहन निगम के बेड़े में 550 नई बसें शामिल होंगी.
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 7:25 PM IST

देहरादून: परिवहन निगम जल्द ही अपने बेड़े में नई बसों को शामिल करने जा रहा है. गुरुवार को परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने बताया कि परिवहन निगम में 300 नई बसों को लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं, 40 फीसदी केंद्रीय कोष के साथ 100 इलेक्ट्रिक बसें और महाकुंभ के तहत 150 नई बसों का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है. इस तरह से महाकुंभ 2021 तक परिवहन निगम के बेड़े में 550 नई बसें शामिल हो जाएंगी.

परिवहन मंत्री ने बताया कि अगस्त महीने से ही परिवहन निगम के बेड़े में नई बसें आने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. महाकुंभ का मेला नजदीक है. इसके तहत कुंभ के बजट में 150 बसों की मांग की गई है. इसके लिए परिवहन निगम द्वारा प्रस्ताव विभाग को भेजा जा रहा है.

परिवहन निगम के बेड़े में 550 नई बसें शामिल होंगी.

राज्य में देहरादून से मसूरी और हल्द्वानी से नैनीताल रूट पर हुई इलेक्ट्रिक बसों के ट्रायल रन के बाद पब्लिक की प्रतिक्रिया को देखते हुए अब 100 अन्य इलेक्ट्रिक बसों की मांग केंद्र से की जा रही है. परिवहन मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा इन 100 इलेक्ट्रिक बसों में केंद्र 40 फीसदी वाहन पर खर्च करेगा.

वहीं, परिवहन निगम ने 300 बसों के किए गए टेंडर की प्रक्रिया जारी है. इस पर यशपाल आर्य ने बताया कि आगामी अगस्त माह के आखिरी तक सड़कों पर नई बसें दिखना शुरू हो जाएंगी. पुरानी हो चुकी बसों को लेकर मंत्री ने कहा कि इन्हें बदला किया जाएगा.

देहरादून: परिवहन निगम जल्द ही अपने बेड़े में नई बसों को शामिल करने जा रहा है. गुरुवार को परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने बताया कि परिवहन निगम में 300 नई बसों को लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं, 40 फीसदी केंद्रीय कोष के साथ 100 इलेक्ट्रिक बसें और महाकुंभ के तहत 150 नई बसों का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है. इस तरह से महाकुंभ 2021 तक परिवहन निगम के बेड़े में 550 नई बसें शामिल हो जाएंगी.

परिवहन मंत्री ने बताया कि अगस्त महीने से ही परिवहन निगम के बेड़े में नई बसें आने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. महाकुंभ का मेला नजदीक है. इसके तहत कुंभ के बजट में 150 बसों की मांग की गई है. इसके लिए परिवहन निगम द्वारा प्रस्ताव विभाग को भेजा जा रहा है.

परिवहन निगम के बेड़े में 550 नई बसें शामिल होंगी.

राज्य में देहरादून से मसूरी और हल्द्वानी से नैनीताल रूट पर हुई इलेक्ट्रिक बसों के ट्रायल रन के बाद पब्लिक की प्रतिक्रिया को देखते हुए अब 100 अन्य इलेक्ट्रिक बसों की मांग केंद्र से की जा रही है. परिवहन मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा इन 100 इलेक्ट्रिक बसों में केंद्र 40 फीसदी वाहन पर खर्च करेगा.

वहीं, परिवहन निगम ने 300 बसों के किए गए टेंडर की प्रक्रिया जारी है. इस पर यशपाल आर्य ने बताया कि आगामी अगस्त माह के आखिरी तक सड़कों पर नई बसें दिखना शुरू हो जाएंगी. पुरानी हो चुकी बसों को लेकर मंत्री ने कहा कि इन्हें बदला किया जाएगा.

Intro:एंकर- परिवहन निगम जल्द ही अपने बेड़े में नई बसों को शामिल करने जा रही है। गुरुवार को परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने बताया कि निगम में 300 नई बसों की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। तो वहीं 40 फ़ीसदी केंद्रीय कोष के साथ 100 इलेक्ट्रिक बसें और महाकुंभ के तहत डेढ़ सौ और नई बसों का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है। इस तरह से महाकुंभ 2021 तक परिवहन निगम के बेड़े में 550 नई बसें शामिल हो जाएंगी।


Body:वीओ- परिवहन मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अगले महीने से ही परिवहन निगम के बेड़े में नई बसें आने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि महाकुंभ का मेला नजदीक है जिसके तहत कुंभ के बजट में डेढ़ सौ बसों की मांग की गई है और इसके लिए प्रस्ताव निगम द्वारा विभाग को भेजा जा रहा है।

हाल ही में राज्य में देहरादून से मसूरी और हल्द्वानी से नैनीताल रूट पर हुई इलेक्ट्रिक बसों के ट्रायल रन के बाद पब्लिक के अच्छे रिस्पांस को देखते हुए अब 100 अन्य इलेक्ट्रिक बसों की मांग केंद्र से की जा रही है। परिवहन मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा इन 100 इलेक्ट्रिक बसों में केंद्र 40 फ़ीसदी खर्च वहन करेगा जिससे राज्य पर कम बोझ पड़ेगा वहीं वर्तमान में निगम द्वारा 300 बसों के किए गए टेंडर की प्रक्रिया गतिमान है। जिस पर मंत्री यशपाल आर्य ने बताया कि आगामी अगस्त माह के आखिरी से सड़कों पर नई बसें दिखना शुरू हो जाएंगी और पुरानी हो चुकी कंडम बसों को लेकर मंत्री ने कहा कि इन्हें रिप्लेस किया जाएगा।

परिवहन मंत्री यशपाल आर्य का कहना है कि इस पूरी प्रक्रिया के बाद देश में प्रदेश में रोडवेज बसों की कमी खत्म हो जाएगी जिसके बाद कई उन रूट्स पर भी सरकारी बसें चल पाएगी जिन पर अब तक नहीं चल पाती थी साथ ही अन्य किसी जगह से भी बसों की मांग आएगी तो उस पर भी विचार किया जा सकेगा।

बाइट- यशपाल आर्य मंत्री परिवहन मंत्री



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.