चंपावत: टनकपुर -खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग के फागपुर गेट के पास तेज गति से आ रही कार ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी. कार सवार मौके से भाग निकला. वहीं घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने घायल स्कूटी सवार को संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद से पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक टनकपुर एआरटीओ कार्यालय में अस्थाई तौर पर कार्यरत फागपुर निवासी 46 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र फकीर राम स्कूटी पर सवार होकर खटीमा से बनबसा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान फागपुर गेट के पास खटीमा की ओर से तेज गति से आ रही कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी.
ये भी पढ़े: आखिर क्यों भगवान गणेश को नहीं सुहाती तुलसी ?
जिसमें स्कूटी सवार गंभीर रुप से घायल हो गया. स्थानीय लोग घायल को संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना के बाद से पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है.