चंपावत: जिले के गांधी चौक में भारतीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी के खिलाफ एनआरयू रजिस्टर करवाने के लिए एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की. साथ ही मोदी सरकार को बेरोजगारों के साथ धोखा करने वाली सरकार बताया. इसके लिए युवा कांग्रेस ने टोल फ्री नंबर 8151994411 जारी किया है.
गांधी चौक में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने युवा कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष प्रकाश माहरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक प्रदर्शन किया. साथ ही मोदी सरकार और त्रिवेन्द्र रावत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बेरोजगारों के लिए रोजगार देने में नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता को गुमराह कर मोदी सरकार ने युवाओं के साथ समर्थन के बदले नौकरी देने की बात कही है, लेकिन 6 साल होने के बाद भी युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर: पर्वतीय क्षेत्रों में सीट बेल्ट की अनिवार्यता को लेकर CM ने कही बड़ी बात
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूरज प्रहरी ने बताया कि सेवायोजन कार्यालय के आंकड़े साफ बताते हैं कि मोदी सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है. इस दौरान युवा कांग्रेस ने टोल फ्री नं. 8151994411 जारी करते हुए बेरोजगारों से मिस्ड कॉल कर इस अभियान से जुड़ने की अपील की. पूर्व कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष भगीरथ भट्ट ने भी युवाओं को समर्थन दिया.
इस मौके पर विधान सभा उपाध्यक्ष भुवन चौबे, चिराग फर्त्याल, लोकेश पांडेय, राजू प्रसाद, मुकेश रैंस्वाल, नीरज सिंह, कमल किशोर, मयंक ढेक, जयवर्धन शाह, आशीष देव, प्रवीन ढेक, साहिल खान, प्रांजल वर्मा, मयंक ओली, मोहित बगौली और भरत सिंह आदि मौजूद रहे.