ETV Bharat / state

चंपावत: मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला

चंपावत जनपद के राजस्व क्षेत्र के ढकना गांव की 35 वर्षीय महिला मीना नरियाल सोमवार को अन्य महिलाओं के साथ जंगल में घास लेने गई थी. इस दौरान हथिया नौले के पास मीना घास काट रही थी तभी अचानक गुलदार (leopard attacks in champawat) ने उस पर झपट्टा मार दिया.

Woman dies in leopard attack
महिला को गुलदार ने बनाया निवाला
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 6:20 PM IST

चंपावत: जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. मवेशियों के लिए लिए चारापत्ती लेने गई एक महिला को गुलदार ने अपना निवाला (Woman dies in leopard attack) बना लिया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने महिला को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

बताया जा रहा है कि चंपावत जनपद के राजस्व क्षेत्र के ढकना गांव की 35 वर्षीय महिला मीना नरियाल सोमवार को अन्य महिलाओं के साथ जंगल में घास लेने गई थी. इस दौरान हथिया नौले के पास मीना घास काट रही थी तभी अचानक गुलदार ने उस पर झपट्टा मार दिया और महिला को खींचकर जंगल के अंदर ले गया. महिला की चीख पुकार सुन अन्य महिलाओं ने गुलदार को भगाने की कोशिश की लेकिन गुलदार उन महिलाओं पर भी अटैक करने के लिए दौड़ पड़ा.

वहीं, हमले की सूचना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण जंगल में महिला की तलाश में जुट गए. इस दौरान जंगल में महिला का शव क्षत विक्षत हालत में मिला. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पढ़ें- पिथौरागढ़: थल में कार दुर्घटना का 6 दिन बाद चला पता, ऐसे मिला सुराग

इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ऐसे में ग्रामीणों ने गुलदार को मारने की मांग की है. बताया जा रहा है कि गुलदार पूर्व में भी लोगों पर हमला कर चुका है. वहीं, वन विभाग ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है.

चंपावत: जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. मवेशियों के लिए लिए चारापत्ती लेने गई एक महिला को गुलदार ने अपना निवाला (Woman dies in leopard attack) बना लिया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने महिला को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

बताया जा रहा है कि चंपावत जनपद के राजस्व क्षेत्र के ढकना गांव की 35 वर्षीय महिला मीना नरियाल सोमवार को अन्य महिलाओं के साथ जंगल में घास लेने गई थी. इस दौरान हथिया नौले के पास मीना घास काट रही थी तभी अचानक गुलदार ने उस पर झपट्टा मार दिया और महिला को खींचकर जंगल के अंदर ले गया. महिला की चीख पुकार सुन अन्य महिलाओं ने गुलदार को भगाने की कोशिश की लेकिन गुलदार उन महिलाओं पर भी अटैक करने के लिए दौड़ पड़ा.

वहीं, हमले की सूचना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण जंगल में महिला की तलाश में जुट गए. इस दौरान जंगल में महिला का शव क्षत विक्षत हालत में मिला. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पढ़ें- पिथौरागढ़: थल में कार दुर्घटना का 6 दिन बाद चला पता, ऐसे मिला सुराग

इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ऐसे में ग्रामीणों ने गुलदार को मारने की मांग की है. बताया जा रहा है कि गुलदार पूर्व में भी लोगों पर हमला कर चुका है. वहीं, वन विभाग ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.