देहरादून: चंपावत विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक चंपावत उपचुनाव में 64 फीसदी मतदान हुआ. चंपावत उपचुनाव में भाजपा से सीएम पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी के बीच मुकाबला है. इस सीट पर सीएम का चुनाव जीतना बेहद जरूरी है. चंपावत उपचुनाव में भाजपा से सीएम पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी के बीच मुकाबला है. वहीं, उपचुनाव में मतदान को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के मंदिर में पूजा की. धामी ने ईश्वर से चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा.
निर्मला गहतोड़ी ने बूथ कैप्चरिंग का लगाया आरोप: वोट करने के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने कहा कि बनबसा में सत्ताधारी की शह पर बूथ कैप्चरिंग की बात सामने आ रही है. सुभाष थपलियाल ने वोट डालने के लिए गए बच्चों को धमकी देकर भगा दिया. इस घटना का मुख्यमंत्री को संज्ञान लेना चाहिए.
सीएम ने बढ़ाया हौसला: सीएम धामी मतदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए खुद चंपावत गए. बनबसा के मतदान केंद्रों पर सीएम ने मतदाताओं से मुलाकात की. इस दौरान सीएम को सामने देख युवा मतदाताओं ने उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई. हालांकि सीएम धामी ने मतदाताओं का हौसला बढ़ाया, लेकिन वो खुद वोट नहीं डाल सके. दरअसल सीएम धामी खटीमा में रहते हैं. खटीमा की मतदाता सूची में ही उनका नाम है. इसलिए सीएम धामी चंपावत में वोट नहीं डाल पाए.
उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव सिर्फ एक सीट पर ही हो रहा है. ये सीट बीजेपी प्रत्याशी कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. असल में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से चुनाव हार गए थे. इसके बाद पुष्कर सिंह धामी दोबारा सीएम तो बन गए, लेकिन उन्हें विधानसभा का सदस्य होना जरूरी था. इसके बाद उनके लिए चंपावत सीट खाली की गई.
वहीं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की तेज-तर्रार महिला नेताओं में शुमार की जाने वाली निर्मला का ताल्लुक ब्राह्मण समुदाय से है. वह करीब तीन दशक पहले शराब-विरोधी आंदोलन से सुर्खियों में आई थीं. वह कांग्रेस की चंपावत जिला अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य रही हैं. पूर्व की प्रदेश कांग्रेस सरकार में वह दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री भी थीं.
ये भी पढ़ेंः Champawat By Election Live Updates: चंपावत में वोटिंग जारी, 9 बजे तक 20 फीसदी मतदान
चंपावत विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए वोटिंग जाारी है. सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. निर्मला गहतोड़ी कांग्रेस की प्रत्याशी हैं. वैसे चंपावत में कुल चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी, समाजवादी पार्टी से मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी चुनाव लड़ रहे हैं. चंपावत विधानसभा सीट पर 96,213 मतदाता हैं. इनमें 50,171 पुरुष और 46,042 महिला मतदाता हैं.
भाजपा का गढ़ः चंपावत सीट को भाजपा का मजबूत गढ़ माना जाता है. विधानसभा चुनाव 2022 में चंपावत में बीजेपी के कैलाश गहतोड़ी ने कांग्रेस के हेमेश खर्कवाल को 5304 वोटों से हराया था. कैलाश गहतोड़ी को 32547 वोट पड़े जबकि कांग्रेस के हेमेश खर्कवाल को 27243 वोट मिले थे.