चंपावत: लॉकडाउन में नशा तस्कर भी सक्रिय हैं. इन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस भी एक्टिव नजर आ रही है. यही कारण है कि पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर शिकंजा कस रही है. चंपावत जिले में एसओजी टीम ने 15 लाख रुपए की स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक छात्रों को स्मैक बेचने के लिए टनकपुर आए हुए हैं. पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया पुरानी मस्जिद वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान आरोपी गुरमीत सिंह (29) से 29 ग्राम और आरोपी गुरमेज सिंह से 19 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.
पढ़ें-लॉकडाउन 4.0 में छूट मिलते ही सड़कों पर फर्राटे भरने लगी गाड़ियां, सरकार ले सकती है कुछ और निर्णय
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी ऊधम सिंह नगर जिले के रहने वाले हैं. दोनों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे स्मैक यूपी के बरेली से लाए थे. काफी समय से वे ये काम कर रहे हैं.