चंपावत: वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 11 किलो 600 ग्राम हड्डियों बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि इन हड्डियों को चोरगलिया क्षेत्र के नंधौर वन रेंज से वन्य जीव तस्कर नेपाल बेचने ले जा रहे थे.
दरअसल, चंपावत जिले के बनबसा में पुलिस ने बीती रात एक व्यक्ति को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया था. जिसको बनबसा पुलिस ने रात को ही वन विभाग खटीमा को सौंप दिया. वन विभाग खटीमा की टीम ने आरोपी वन्य जीव तस्कर सितारगंज निवासी रईस अहमद सलमानी से पूछताछ की.
आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर वन विभाग ने आरोपी के दो अन्य साथियों को भी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये तीनों आरोपियो से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी टाइगर की हड्डियों को चोरगलिया क्षेत्र के नंधौर वन रेंज से लेकर आये थे.
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या टाइगर की मौत जहर से हुई मालूम होती है. लेकिन फिर भी पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच की जायेगी. वन विभाग द्वारा पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ खटीमा वन रेंज में वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. एसओ बनबसा का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी वन्य जीव तस्कर टाइगर की हड्डियों को नेपाल जाकर बेचने वाले थे.