चंपावत: नगर के गोली गांव के ग्रामीणों को राशन लेने के लिए 10 किलोमीटर की दूरी तय कर बिरगुल जाना पड़ रहा है. जिसके चलते सोमवार को गुस्साए ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया. साथ ही गांव में ही नई सस्ते गल्ले की दुकान संचालित कराने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
बता दें कि 9 माह पूर्व गांव के ही दिव्यांग खुशाल सिंह द्वारा जिलाधिकारी के जनता दरबार में शिकायत कर गांव में संचालित हो रही सस्ते गल्ले की दुकान में कम राशन देने की शिकायत की थी. तात्कालिक डीएसओ और जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने मामले में जांच कराई. जिसमें शिकायत सही पाए जाने पर सस्ते गल्ले की दुकान निरस्त कर दी गई.
ये भी पढ़ें: कर्नाटक के कैबिनेट मंत्री परिवार संग पहुंचे परमार्थ निकेतन, गंगा आरती में हुए शामिल
जिसके बाद से सभी ग्रामीणों को 10 किलोमीटर की दूरी तय कर बिरगुल राशन लेने जाना पड़ रहा है. जिससे तंग आकर आज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.