ETV Bharat / state

दो दिन और बंद रहेगा टनकपुर-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे

बीते दो दिनों से पिथौरागढ़-टनकपुर एनएच-09 बड़े वाहनों के लिए बंद किया गया था. लेकिन काम पूरा नहीं होने कारण गुरुवार को निर्णय लिया गया कि अभी एनएच-09 अगले दो दिन के लिए और बंद रहेगा.

champawat
हाईवे बंद
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 9:22 PM IST

चंपावत: पिथौरागढ़ से टनकपुर जाने वाले यात्रियों को अभी दो दिन और मुश्किलों को सामना करना पड़ सकता है. गुरुवार को नेशनल हाईवे के अधिकारियों की डीएम के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि पिथौरागढ़-टनकपुर नेशनल हाईवे अभी अगले दो दिन और बंद रहेगा. इस दौरान कोई भी बड़ा वाहन हाईवे से नहीं गुजरेगा.

बता दें कि बीते दो दिनों से एनएच पर स्वांला के पास ऑल वेदर रोड के लिए पहाड़ों की कटिंग का कार्य चल रहा है. जिससे सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आ गया है. मलबा आने से रोड संकरा हो गया था. जिस कारण बीते दो दिनों से पिथौरागढ़-टनकपुर एनएच-09 बड़े वाहनों के लिए बंद किया गया था. लेकिन काम पूरा नहीं होने कारण गुरुवार को निर्णय लिया गया कि अभी एनएच-09 अगले दो दिन लिए और बंद रहेगा.

टनकपुर-पिथौरागढ़ एनएच बंद

पढ़ें- हल्द्वानी के जंगलों में 'वीरप्पनों' की कमर तोड़ने आ रहे तमिलनाडु के ये 'जांबाज'

गुरुवार को भी टनकपुर से चंपावत के बीच रोडवेज की बसों को संचालन नहीं हुआ. बसों के न चलने से टैक्सी वालों ने यात्रियों की मजबूरियों को फायदा उठाया और मनमाना किराया वसूला. वहीं रोडवेज की बसें नहीं चलने के कारण परिवहन निगम को भी दो दिन में चार लाख रुपए का नुकसान हुआ. गुरुवार को लोहाघाट रोडवेज डिपो ने आठ छोटी बसें लगाई थी. जिसमें से छह बसों का संचालन किया गया. इनमें से दिल्ली एक भी बस नहीं गई.

पढ़ें- उत्तरकाशी: जिले में सीजन की तीसरी बर्फबारी, शून्य से नीचे गिरा पारा

रोडवेज के स्टेशन प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि गुरुवार को लोहाघाट डिपो की चार छोटी बसें और दो टनकपुर डिपो की बसों को बाया देवीधूरा भेजा गया. देवीधूरा रूट से मैदानी क्षेत्रों को जाने वाले यात्रियों की संख्या बहुत कम रही. कई लोग टैक्सियों से टनकपुर तक गए.

विनोद कुमार के मुताबिक गुरुवार को नैनीताल और ऋषिकेश के लिए एक-एक छोटी बस भेजी गई थी. वहीं देहरादून के लिए दो छोटी बसें भेजी गईं.

चंपावत: पिथौरागढ़ से टनकपुर जाने वाले यात्रियों को अभी दो दिन और मुश्किलों को सामना करना पड़ सकता है. गुरुवार को नेशनल हाईवे के अधिकारियों की डीएम के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि पिथौरागढ़-टनकपुर नेशनल हाईवे अभी अगले दो दिन और बंद रहेगा. इस दौरान कोई भी बड़ा वाहन हाईवे से नहीं गुजरेगा.

बता दें कि बीते दो दिनों से एनएच पर स्वांला के पास ऑल वेदर रोड के लिए पहाड़ों की कटिंग का कार्य चल रहा है. जिससे सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आ गया है. मलबा आने से रोड संकरा हो गया था. जिस कारण बीते दो दिनों से पिथौरागढ़-टनकपुर एनएच-09 बड़े वाहनों के लिए बंद किया गया था. लेकिन काम पूरा नहीं होने कारण गुरुवार को निर्णय लिया गया कि अभी एनएच-09 अगले दो दिन लिए और बंद रहेगा.

टनकपुर-पिथौरागढ़ एनएच बंद

पढ़ें- हल्द्वानी के जंगलों में 'वीरप्पनों' की कमर तोड़ने आ रहे तमिलनाडु के ये 'जांबाज'

गुरुवार को भी टनकपुर से चंपावत के बीच रोडवेज की बसों को संचालन नहीं हुआ. बसों के न चलने से टैक्सी वालों ने यात्रियों की मजबूरियों को फायदा उठाया और मनमाना किराया वसूला. वहीं रोडवेज की बसें नहीं चलने के कारण परिवहन निगम को भी दो दिन में चार लाख रुपए का नुकसान हुआ. गुरुवार को लोहाघाट रोडवेज डिपो ने आठ छोटी बसें लगाई थी. जिसमें से छह बसों का संचालन किया गया. इनमें से दिल्ली एक भी बस नहीं गई.

पढ़ें- उत्तरकाशी: जिले में सीजन की तीसरी बर्फबारी, शून्य से नीचे गिरा पारा

रोडवेज के स्टेशन प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि गुरुवार को लोहाघाट डिपो की चार छोटी बसें और दो टनकपुर डिपो की बसों को बाया देवीधूरा भेजा गया. देवीधूरा रूट से मैदानी क्षेत्रों को जाने वाले यात्रियों की संख्या बहुत कम रही. कई लोग टैक्सियों से टनकपुर तक गए.

विनोद कुमार के मुताबिक गुरुवार को नैनीताल और ऋषिकेश के लिए एक-एक छोटी बस भेजी गई थी. वहीं देहरादून के लिए दो छोटी बसें भेजी गईं.

Intro:-चम्पावत पिथौरागढ़ एनएच9 दो दिन और रहेगा बंद
-हाइवे बाधित होने से रोडवेज को 4 लाख का नुकसान
चंपावत । चंपावत पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे 2 दिन और बंद रहेगा जिलाधिकारी और एनएच के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में आज यह निर्णय लिया गया । एनएच में ऑल वेदर रोड निर्माण का कार्य चल रहा है जिससे कई जगह पर मलवा गिरने सड़क के संकरी होने यह निर्णय लिया गया है।
राजमार्ग में स्वांला के पास रोड कटिंग के दौरान खतरा बनी सड़क में दूसरे दिन भी रोडवेज की बसों का संचालन नहीं हो पाया। बसें न चलने से एक ओर जहां टनकपुर जाने वाले यात्रियों को टैक्सियों में मनमाना किराया देना पड़ा, वहीं रोडवेज को दो दिन के अंदर चार लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हो गया है। गुरुवार को लोहाघाट रोडवेज डिपो ने 8 छोटी बसें लगाई थी जिसमें 6 बसों का संचालन किया गया। इनमें से दिल्ली के लिए एक भी बस नहीं जा पाई।
रोडवेज के स्टेशन प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि गुरुवार को लोहाघाट डिपो की 4 छोटी बसें और दो टनकपुर डिपो की बसों को बाया देवीधूरा भेजा गया। उन्होंने बताया कि देवीधूरा रुट से मैदानी क्षेत्रों को जाने वाले यात्रियों की संख्या बहुत कम रही। कई लोग टैक्सियों से टनकपुर तक गए। उन्होंने बताया कि नैनीताल 1, देहरादून 2 और ऋषिकेष के लिए 1 छोटी बसें भेजी गई हैं। स्टेशन प्रभारी ने बताया कि दो दिनों के अंदर रोडवेज को करीब 4 लाख रुपये का नुकसान हो गया है। 2 दिन सड़क और बंद होगी तो इससे लोगों की और मुश्किलें बढ़ जाएंगी तथा चंपावत आने वाले लोगों को हल्द्वानी के रास्ते जाना पड़ेगा।Body:चम्पावत पिथौरागढ़ एनएच9 दो दिन और रहेगा बंद
-हाइवे बाधित होने से रोडवेज को 4 लाख का नुकसान
चंपावत । चंपावत पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे 2 दिन और बंद रहेगा जिलाधिकारी और एनएच के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में आज यह निर्णय लिया गया । एनएच में ऑल वेदर रोड निर्माण का कार्य चल रहा है जिससे कई जगह पर मलवा गिरने सड़क के संकरी होने यह निर्णय लिया गया है।
राजमार्ग में स्वांला के पास रोड कटिंग के दौरान खतरा बनी सड़क में दूसरे दिन भी रोडवेज की बसों का संचालन नहीं हो पाया। बसें न चलने से एक ओर जहां टनकपुर जाने वाले यात्रियों को टैक्सियों में मनमाना किराया देना पड़ा, वहीं रोडवेज को दो दिन के अंदर चार लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हो गया है। गुरुवार को लोहाघाट रोडवेज डिपो ने 8 छोटी बसें लगाई थी जिसमें 6 बसों का संचालन किया गया। इनमें से दिल्ली के लिए एक भी बस नहीं जा पाई।
रोडवेज के स्टेशन प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि गुरुवार को लोहाघाट डिपो की 4 छोटी बसें और दो टनकपुर डिपो की बसों को बाया देवीधूरा भेजा गया। उन्होंने बताया कि देवीधूरा रुट से मैदानी क्षेत्रों को जाने वाले यात्रियों की संख्या बहुत कम रही। कई लोग टैक्सियों से टनकपुर तक गए। उन्होंने बताया कि नैनीताल 1, देहरादून 2 और ऋषिकेष के लिए 1 छोटी बसें भेजी गई हैं। स्टेशन प्रभारी ने बताया कि दो दिनों के अंदर रोडवेज को करीब 4 लाख रुपये का नुकसान हो गया है। 2 दिन सड़क और बंद होगी तो इससे लोगों की और मुश्किलें बढ़ जाएंगी तथा चंपावत आने वाले लोगों को हल्द्वानी के रास्ते जाना पड़ेगा।Conclusion:चम्पावत पिथौरागढ़ एनएच9 दो दिन और रहेगा बंद
-हाइवे बाधित होने से रोडवेज को 4 लाख का नुकसान
चंपावत । चंपावत पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे 2 दिन और बंद रहेगा जिलाधिकारी और एनएच के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में आज यह निर्णय लिया गया । एनएच में ऑल वेदर रोड निर्माण का कार्य चल रहा है जिससे कई जगह पर मलवा गिरने सड़क के संकरी होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। पहले से ही हाईवे दो दिन से बंद किया गया है।
राजमार्ग में स्वांला के पास रोड कटिंग के दौरान खतरा बनी सड़क में दूसरे दिन भी रोडवेज की बसों का संचालन नहीं हो पाया। बसें न चलने से एक ओर जहां टनकपुर जाने वाले यात्रियों को टैक्सियों में मनमाना किराया देना पड़ा, वहीं रोडवेज को दो दिन के अंदर चार लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हो गया है। गुरुवार को लोहाघाट रोडवेज डिपो ने 8 छोटी बसें लगाई थी जिसमें 6 बसों का संचालन किया गया। इनमें से दिल्ली के लिए एक भी बस नहीं जा पाई।
रोडवेज के स्टेशन प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि गुरुवार को लोहाघाट डिपो की 4 छोटी बसें और दो टनकपुर डिपो की बसों को बाया देवीधूरा भेजा गया। उन्होंने बताया कि देवीधूरा रुट से मैदानी क्षेत्रों को जाने वाले यात्रियों की संख्या बहुत कम रही। कई लोग टैक्सियों से टनकपुर तक गए। उन्होंने बताया कि नैनीताल 1, देहरादून 2 और ऋषिकेष के लिए 1 छोटी बसें भेजी गई हैं। स्टेशन प्रभारी ने बताया कि दो दिनों के अंदर रोडवेज को करीब 4 लाख रुपये का नुकसान हो गया है। 2 दिन सड़क और बंद होगी तो इससे लोगों की और मुश्किलें बढ़ जाएंगी तथा चंपावत आने वाले लोगों को हल्द्वानी के रास्ते जाना पड़ेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.