चंपावत: कुमाऊं विश्वविद्यालय की गलती से टनकपुर कॉलेज के छात्रों का एक साल बर्बाद होने के कगार पर है. छात्रों का कहना है तृतीय सेमेस्टर के बैक पेपरों के विषय में विश्वविद्यालय द्वारा गलत जानकारी दी गई थी, जिस वजह से कई छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए. जिसे लेकर छात्रों ने उच्च मंत्री को ज्ञापन भेजा है.
दरअसल, मंगलवार को सभी छात्र जिनकी परीक्षा छूट गई थी, वो एसडीएम दयानंद सरस्वती के पास पहुंचे. उन्होंने एसडीएम के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बताया कि जनवरी माह में तृतीय सेमेस्टर की बैक परीक्षा आयोजित की गयी थी. बेक पेपर के आवेदन पत्रों में साफ लिखा था कि जिन छात्रों के परीक्षा परिणामों में COP लिखा हुआ है, वो विद्यार्थी ही फॉर्म भर सकते हैं.
पढ़ें- 18 सालों में 32 लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंचे नैनीताल जू, करोड़ों की हुई कमाई
इसी जानकारी की वजह से तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों ने आवेदन पत्र नहीं भरे थे. अब फॉर्म न भरने की वजह से फेल छात्र दोबारा परीक्षा नहीं दे पाये, जिस वजह से उनका पूरा साल बर्बाद होने के कगार पर है. परीक्षा देने से वंचित रहे छात्रों में रोष व्याप्त है. उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री से बच्चों के भविष्य को देखते हुए उचित निर्णय लेने की मांग की है.