ETV Bharat / state

चंपावत: कोरोना वायरस से बचकर चीन से सकुशल दिल्ली पहुंची छात्रा, परिजनों ने ली राहत की सांस

चंपावत के लोहाघाट निवासी व्यापारी महेश जोशी की 30 वर्षीय बेटी कोरोना वायरस से बचकर चीन से सकुल दिल्ली पहुंची है. जिसके बाद परिजनों राहत की सांस ली है.

author img

By

Published : Feb 5, 2020, 2:54 PM IST

etv bharat
कोरोना वायरस

चंपावत: चीन में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस ने लोहाघाट के एक परिवार की नींद उड़ा रखी है. दरअसल, लोहाघाट के व्यापारी की बेटी चीन के युआन जी विश्वविद्यालय में रिसर्च कर रही है. जहां हर तरफ कोरोना वायरस फैला हुआ है. जिसके डर से छात्रा को 15 दिन तक चीन में अपने ही घर में बंद होकर रहना पड़ा.

कोरोना वायरस से बचकर लौटी लोहाघाट की छात्रा

लोहाघाट निवासी व्यापारी महेश जोशी की 30 वर्षीय बेटी नैनीताल में एरीज (आर्य भट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान) में अध्ययन करने के बाद करीब चार महीने पहले अनुसंधान के लिए चीन के युआन जी विश्वविद्यालय गई हुई थी. लेकिन, चीन में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए परिजनों ने उसे वापस बुला लिया.

corona virus
कोरोना वायरस से कैसे करें बचाव.

वहीं, छात्रा के पिता महेश जोशी ने बताया कि चीन में फैले कोरोना वायरस के चलते 15 दिनों तक उनकी लड़की ने बड़े ही कठिन हालात में अपने दिन व्यतीत किए. उसे अपने आपको कमरे में बंद रखना पड़ा. इस दौरान चीन सरकार द्वारा घर में ही उसे खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उसे चीन से आए हुए 7 दिन हो गए हैं. अभी तक सभी टेस्ट की रिपोर्ट ठीक आई है और उसे अभी 7 दिनों तक और निगरानी में रहना पड़ेगा.

डॉक्टरों के मुतबिक, एहतियातन अभी छात्रा को 7 दिन और अस्पताल में बिताने होंगे. हालांकि, चीन से आने के बाद परिजनों ने अभी राहत की सांस ली है और उसके घर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, लोहाघाट के एसडीएम आरसी गौतम ने फोन द्वारा महेश जोशी से उनकी लड़की के विषय में जानकारी ली तथा जिला प्रशासन से हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

चंपावत: चीन में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस ने लोहाघाट के एक परिवार की नींद उड़ा रखी है. दरअसल, लोहाघाट के व्यापारी की बेटी चीन के युआन जी विश्वविद्यालय में रिसर्च कर रही है. जहां हर तरफ कोरोना वायरस फैला हुआ है. जिसके डर से छात्रा को 15 दिन तक चीन में अपने ही घर में बंद होकर रहना पड़ा.

कोरोना वायरस से बचकर लौटी लोहाघाट की छात्रा

लोहाघाट निवासी व्यापारी महेश जोशी की 30 वर्षीय बेटी नैनीताल में एरीज (आर्य भट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान) में अध्ययन करने के बाद करीब चार महीने पहले अनुसंधान के लिए चीन के युआन जी विश्वविद्यालय गई हुई थी. लेकिन, चीन में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए परिजनों ने उसे वापस बुला लिया.

corona virus
कोरोना वायरस से कैसे करें बचाव.

वहीं, छात्रा के पिता महेश जोशी ने बताया कि चीन में फैले कोरोना वायरस के चलते 15 दिनों तक उनकी लड़की ने बड़े ही कठिन हालात में अपने दिन व्यतीत किए. उसे अपने आपको कमरे में बंद रखना पड़ा. इस दौरान चीन सरकार द्वारा घर में ही उसे खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उसे चीन से आए हुए 7 दिन हो गए हैं. अभी तक सभी टेस्ट की रिपोर्ट ठीक आई है और उसे अभी 7 दिनों तक और निगरानी में रहना पड़ेगा.

डॉक्टरों के मुतबिक, एहतियातन अभी छात्रा को 7 दिन और अस्पताल में बिताने होंगे. हालांकि, चीन से आने के बाद परिजनों ने अभी राहत की सांस ली है और उसके घर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, लोहाघाट के एसडीएम आरसी गौतम ने फोन द्वारा महेश जोशी से उनकी लड़की के विषय में जानकारी ली तथा जिला प्रशासन से हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

Intro:चंपावत। लोहाघाट.

कोरोना वायरस ने चीन सहित दुनिया में हाहाकार मचा दिया है।
चीन में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस ने लोहाघाट के एक परिवार की नींद उड़ा दी। दरअसल, लोहाघाट के व्यापारी की बेटी चीन के युआन जी विश्वविद्यालय में रिसर्च कर रही है। कोरोना वायरस के डर से इस छात्रा को 15 दिन तक चीन में अपने घर में बंद रहना पड़ा।।
लोहाघाट निवासी महेश जोशी एक व्यापारी हैं उनकी 30 वर्षीय बेटी नैनीताल में एरीज (आर्य भट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान) में अध्ययन करने के बाद करीब चार महीने पहले अनुसंधान के लिए चीन के युआन जी विश्वविद्यालय गई थी। महेश ने बताया कि 15 दिनों तक उनकी लड़की ने बड़े ही कठिन हालात में अपने दिन व्यतीत किए अपने कमरे में उसे बंद रहना पड़ा इस दौरान चीन सरकार द्वारा घर में ही उसे खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई।
उन्होंने बताया कि उसे चीन से आए हुए 7 दिन हो गए हैं अभी तक सभी टेस्ट की रिपोर्ट ठीक आई है। अभी उसे 7 दिन और निगरानी में रहना पड़ेगा।

Body:परिजनों के मुताबिक उनकी बेटी के एक ऑस्ट्रेलियाई साथी ने बीजिंग में भारतीय दूतावास में कागजात बनवाने में मदद की। वायरस के खतरे के चलते यह छात्रा दूतावास तक वाहन से गई और इस दौरान 45 मिनट खुले आसमान में रही।

जरूरी दस्तावेज पूरे होने के बाद छात्रा फ्लाइट से दो दिन पहले दिल्ली पहुंची। वहां प्रारंभिक जांच में उसके कोरोना वायरस से ग्रस्त नहीं होने की पुष्टि हुई।

Conclusion:एहतियातन क्या तुम छात्रा को अभी 7 दिन और अस्पताल में बिताने होंगे हालांकि चीन से आने के बाद परिजनों ने अभी राहत की सांस ली है लेकिन मैं उसके घर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं यहां लोहाघाट के एसडीएम आरसी गौतम ने फोन द्वारा महेश जोशी से उनकी लड़की के विषय में कुशल क्षेम ली तथा जिला प्रशासन से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया
बाइट1महेश जोशी छात्रा के पिताजी
बाइट 2 एसडीएम असरसी गौतम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.