चंपावत: टनकपुर के वॉर्ड नंबर 4 में एक सौतेले बाप ने दो साल के मासूम बच्चे को पैर से दबाकर मार डाला. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति नरेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार, परिजनों द्वारा बच्चे की मौत का कारण दवा से रिएक्शन बताया जा रहा था. लेकिन पुलिस की जांच में पता चला कि दो साल के मासूम की हत्या की गई है. सौतेले पिता नरेश कुमार ने बच्चे के सीने पर लात मारी थी. जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई थी और अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई.
पढ़ें- चंपावत पुलिस ने पकड़ी लाखों की स्मैक, दो तस्कर गिरफ्तार
करतूत सामने न आये इसलिए नरेश कुमार दवा का रिएक्शन होने की बात कह रहा था. बच्चे की अंतिम संस्कार की तैयारी के बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद पुलिस ने बच्चे की मां से पूछताछ की तो उसने हत्या का राज खोल दिया. महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे भी जान से मारने की धमकी देकर चुप करा रखा था. पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे ले लिया है.
बता दें कि बच्चे की मां शबाना ने अपने पहले पति राजू मियां से तलाक के बाद पीलीभीत जिले के देवरिया निवासी नरेश पुत्र हीरा लाल के साथ विवाह किया था. आरोपी नरेश को अपने पिछली पत्नी के दोनों बच्चों से कोई लगाव नहीं था.