ETV Bharat / state

चंपावत: जुआ खेलते 12 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नौ वाहन भी किये सीज - champawat police

बनबसा और चंपावत क्षेत्र में जुआ खेलते हुए पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 62 हजार 670 रुपये बरामद किए. वहीं, उनके पास से मिले नौ वाहनों को भी सीज किया गया है.

champawat
चंपावत
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 9:00 PM IST

चंपावत: बनबसा और चंपावत क्षेत्र में जुआ खेलते हुए पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 62 हजार 670 रुपये बरामद किए. वहीं, उनके पास से मिले नौ वाहनों को भी सीज किया गया है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जिले के कोतवाली चंपावत और थाना बनबसा क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस को कई दिनों से कुछ लोगों द्वारा जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद एएपी लोकेश्वर सिंह ने जुआ खेलने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. चंपावत में भैरवा चौराहे से आगे कालमन मंदिर के पास चंचल सिंह बिष्ट के घर के अंदर मकान मालिक सहित 10 व्यक्ति जुआ खेलते हुए पाए गए. पुलिस टीम द्वारा छापेमारी के दौरान छह लोगों को गिरफ्तार किया. जबकि, चार लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.

मौके से आरोपियों के पास से चार वाहन जिनमें दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और एक कार बरामद किया गया. जिससे पुलिस ने वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज कर दिया है.

पढ़ें: CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गूगल CEO को लिखा पत्र, उत्तराखंड में निवेश का दिया न्योता

वहीं, बनबसा पुलिस ने जंगल में छापेमारी के दौरान छह व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है. मौके से पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 हजार रुपये और पांच मोटर साइकिल बरामद की है. वहीं, 21 हजार 670 रुपये भी बरामद किए हैं.

चंपावत: बनबसा और चंपावत क्षेत्र में जुआ खेलते हुए पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 62 हजार 670 रुपये बरामद किए. वहीं, उनके पास से मिले नौ वाहनों को भी सीज किया गया है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जिले के कोतवाली चंपावत और थाना बनबसा क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस को कई दिनों से कुछ लोगों द्वारा जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद एएपी लोकेश्वर सिंह ने जुआ खेलने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. चंपावत में भैरवा चौराहे से आगे कालमन मंदिर के पास चंचल सिंह बिष्ट के घर के अंदर मकान मालिक सहित 10 व्यक्ति जुआ खेलते हुए पाए गए. पुलिस टीम द्वारा छापेमारी के दौरान छह लोगों को गिरफ्तार किया. जबकि, चार लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.

मौके से आरोपियों के पास से चार वाहन जिनमें दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और एक कार बरामद किया गया. जिससे पुलिस ने वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज कर दिया है.

पढ़ें: CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गूगल CEO को लिखा पत्र, उत्तराखंड में निवेश का दिया न्योता

वहीं, बनबसा पुलिस ने जंगल में छापेमारी के दौरान छह व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है. मौके से पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 हजार रुपये और पांच मोटर साइकिल बरामद की है. वहीं, 21 हजार 670 रुपये भी बरामद किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.