चंपावत: जिला अस्पताल में बने कोविड-19 सेंटर में आज ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए ग्रामीणों को वैक्सीन खत्म होने के कारण बैरंग लौटना पड़ा. हालांकि अस्पताल प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को वैक्सीन खत्म होने की सूचना नहीं दी गई थी.
कोविड-19 सेंटर में आज ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए ग्रामीणों को वैक्सीन खत्म होने के कारण बैरंग लौटना पड़ा. इनमें से कई ऐसे ग्रामीण थे जो ₹200 से ₹400 तक खर्च करके वैक्सीन लगवाने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे. सिप्टी घुरचुम 35 किमी दूर से पहुंचे दंपति ईश्वरी देवी और महेश चंद ने बताया कि वह सुबह 10:30 बजे अस्पताल में पहुंच गए थे. लेकिन 1 बजे तक उन्हें वैक्सीन नहीं लगाई गई. इसी तरह सुयाल खर्क से केएन जोशी और उनकी पत्नी कलावती जोशी वैक्सीन लगाने पहुंची थी तथा पुनेठी से गिरीश चंद्र गहतोड़ी को भी बिना वैक्सीन लगाए लौटना पड़ा. इन लोगों ने बताया कि 1:30 बजे तक इंतजार करने के बाद भी जब वैक्सीन नहीं लगाई गई. ऐसे में दर्जनों लोगों को मायूस होकर घर वापस लौटना पड़ा.
ये भी पढ़ें : चैकुनी गांव में युवाओं ने खोजा चंद शासकों के समय का शिव मंदिर, ये है विशेषता
सीएमएस डॉ. आरके जोशी ने बताया कि वैक्सीन खत्म होने के कारण वैक्सीन सेंटर में टीकाकरण नहीं हो पाया. वैक्सीन पहुंचते ही टीकाकरण दोबारा शुरू कर दिया जाएगा.वहीं सीएमओ आरपी खंडूडी ने बताया कि देर शाम तक वैक्सीन आने की पूरी उम्मीद है, जैसे ही वैक्सीन उपलब्ध होगी टीकाकरण अभियान फिर से शुरू किया जाएगा.