ETV Bharat / state

चंपावत: लोहाघाट शिफ्ट हो सकती है जिला अस्पताल की ओपीडी

कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए चंपावत जिला अस्पताल को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. ऐसे में जिला अस्पताल में उपचार की समुचित व्यवस्था को अस्थायी रूप से लोहाघाट करने के विकल्प पर विचार कर रहा है.

champawat district hospital news
शिफ्ट हो सकती है जिला अस्पताल की ओपीडी.
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 5:57 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 8:15 PM IST

चंपावत: आने वाले दिनों में चंपावत जिला अस्पताल की ओपीडी लोहाघाट में शिफ्ट हो सकती है. जिला प्रशासन कोरोना काल में अस्थायी रूप से जिला अस्पताल को लोहाघाट में शिफ्ट करने की कवायद कर रहा है. इसको लेकर संभावनाएं तलाशी जा रही हैं, जिसको लेकर डीएम सुरेंद्र नारायण पांडेय, एसपी लोकेश्वर सिंह, सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी और सीएमएस डॉ. आरके जोशी सहित कई अधिकारियों ने लोहाघाट अस्पताल का मुआयना कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

इस दौरान लोहाघाट से जिला अस्पताल की ओपीडी, आपात सेवा व गर्भवती महिलाओं से संबंधित उपचार करने की संभावनाओं पर विचार किया गया. बताया जा रहा है कि फिलहाल इस पर अंतिम रूप से निर्णय नहीं लिया गया है. इस पर दोनों अस्पतालों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बातचीत कर कर जिलाधिकारी को सुझाव देंगे. जिला अस्पताल को कोरोना (कोविड-19) की महामारी के मद्देनजर डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. इसमें कुल 66 बेड हैं. इस वक्त 1 जून की रात से कोविड-19 के 21 संक्रमित मरीज यहां आइसोलेट किए गए हैं. इसके चलते 2 जून को जिला अस्पताल में इलाज नहीं हुआ, बल्कि यहां की ओपीडी एक निजी अस्पताल में चलाई गई है. इसके बाद 3 जून से डेडिकेटेड सेंटर के ब्लॉक में बैरीकेडिंग कर दोबारा जिला अस्पताल में इलाज शुरू किया गया.

लोहाघाट शिफ्ट हो सकती है जिला अस्पताल की ओपीडी

यह भी पढ़ें-नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में 5 डॉक्टरों में मिले कोरोना के लक्षण

इलाज के दौरान हो रही दिक्कतों को देखते हुए प्रशासन जिला अस्पताल में उपचार की समुचित व्यवस्था को अस्थायी रूप से लोहाघाट करने के विकल्प पर विचार कर रहा है. गौरतलब है कि जिला अस्पताल में ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) की सेवाएं 30 मार्च से 26 अप्रैल तक बंद रही थीं. इस दौरान सिर्फ आपात सेवाएं ही संचालित थी.

चंपावत: आने वाले दिनों में चंपावत जिला अस्पताल की ओपीडी लोहाघाट में शिफ्ट हो सकती है. जिला प्रशासन कोरोना काल में अस्थायी रूप से जिला अस्पताल को लोहाघाट में शिफ्ट करने की कवायद कर रहा है. इसको लेकर संभावनाएं तलाशी जा रही हैं, जिसको लेकर डीएम सुरेंद्र नारायण पांडेय, एसपी लोकेश्वर सिंह, सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी और सीएमएस डॉ. आरके जोशी सहित कई अधिकारियों ने लोहाघाट अस्पताल का मुआयना कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

इस दौरान लोहाघाट से जिला अस्पताल की ओपीडी, आपात सेवा व गर्भवती महिलाओं से संबंधित उपचार करने की संभावनाओं पर विचार किया गया. बताया जा रहा है कि फिलहाल इस पर अंतिम रूप से निर्णय नहीं लिया गया है. इस पर दोनों अस्पतालों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बातचीत कर कर जिलाधिकारी को सुझाव देंगे. जिला अस्पताल को कोरोना (कोविड-19) की महामारी के मद्देनजर डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. इसमें कुल 66 बेड हैं. इस वक्त 1 जून की रात से कोविड-19 के 21 संक्रमित मरीज यहां आइसोलेट किए गए हैं. इसके चलते 2 जून को जिला अस्पताल में इलाज नहीं हुआ, बल्कि यहां की ओपीडी एक निजी अस्पताल में चलाई गई है. इसके बाद 3 जून से डेडिकेटेड सेंटर के ब्लॉक में बैरीकेडिंग कर दोबारा जिला अस्पताल में इलाज शुरू किया गया.

लोहाघाट शिफ्ट हो सकती है जिला अस्पताल की ओपीडी

यह भी पढ़ें-नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में 5 डॉक्टरों में मिले कोरोना के लक्षण

इलाज के दौरान हो रही दिक्कतों को देखते हुए प्रशासन जिला अस्पताल में उपचार की समुचित व्यवस्था को अस्थायी रूप से लोहाघाट करने के विकल्प पर विचार कर रहा है. गौरतलब है कि जिला अस्पताल में ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) की सेवाएं 30 मार्च से 26 अप्रैल तक बंद रही थीं. इस दौरान सिर्फ आपात सेवाएं ही संचालित थी.

Last Updated : Jun 4, 2020, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.