चंपावत: कोरोना काल के दौरान लंबे समय से बंद चल रहे सभी डिग्री कॉलेज मुख्यमंत्री की अनुमति के बाद खुल गए हैं. चंपावत डिग्री कॉलेज में पहले दिन 972 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से 95 पहुंचे. वहीं दूसरी ओर लोहाघाट डिग्री कॉलेज में ढाई हजार विद्याथियों में से 750 छात्र-छात्राओं ने ही कॉलेज में उपस्थिति दर्ज कराई.
कॉलेज पहुंचे सभी छात्र-छात्राओं को गेट पर ही सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही प्रवेश दिया गया. प्राचार्य राधेश्याम भट्ट के नेतृत्व में प्राध्यापकों ने छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग की. साथ ही छात्रों को सैनिटाइज भी किया गया. सभी छात्र-छात्राओं को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार: रोडवेज वर्कशॉप में बस ने पकड़ी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
इसके अलावा कक्षाओं में छात्रों को उचित दूरी का पालन कराना भी सुनिश्चित किया गया है. कॉलेज पहुंचने के बाद छात्रों में काफी खुशी देखने को मिली. छात्रों का कहना है कि काफी समय से ऑनलाइन पढ़ाई की जा रही थी, लेकिन कॉलेज में जो अध्यापक पढ़ाई कराते हैं उसका अलग ही फायदा मिलता है.
ये भी पढ़ें: एक्शन में SSP योगेंद्र सिंह, 7 उपनिरीक्षकों का किया ट्रांसफर
प्रभारी प्राचार्य डॉ. अनीता सिंह ने बताया कि कॉलेज में पंजीकृत 2,500 छात्र-छात्राओं में से पहले दिन करीब 750 छात्र-छात्राएं ही कॉलेज पहुंचे. बिना मास्क वाले विद्यार्थियों को कॉलेज में नहीं आने दिया गया. साथ ही पूरे कॉलेज परिसर और कक्षाओं को सैनिटाइज किया गया है.