ETV Bharat / state

चंपावतः ब्रह्मदेव के पास नो मैंस लैंड में नेपाल की ओर से फिर अतिक्रमण की कोशिश

author img

By

Published : Mar 16, 2021, 8:05 PM IST

चंपावत के ब्रह्मदेव के पास नो मैंस लैंड में नेपाल की ओर से फिर अतिक्रमण की कोशिश हुई. कोरोना काल में तारबाड़ लगाकर कब्जाई जमीन पर पुलिया निर्माण के लिए खुदाई की जा रही थी. भारतीय प्रशासन की आपत्ति पर नेपाल प्रशासन ने निर्माण कार्य रुकवा दिया.

Champawat
चंपावत

चंपावतः ब्रह्मदेव के पास नो मैंस लैंड में नेपाल की ओर से फिर अतिक्रमण की कोशिश हुई है. कोरोना काल में तारबाड़ लगाकर कब्जाई जमीन पर पुलिया निर्माण के लिए खुदाई की जा रही थी. भारतीय प्रशासन की आपत्ति पर नेपाल प्रशासन ने निर्माण कार्य रुकवा दिया है.

टनकपुर से लगती नेपाल सीमा में सीमा स्तंभ गायब होने से दोनों देशों के बीच सीमा विवाद बना हुआ है. जुलाई 2020 में नेपाल की वन समिति और नागरिकों की ओर से ब्रह्मदेव बाजार के उत्तरी छोर में विवादित भूमि पर तारबाड़ कर अतिक्रमण किए जाने से भी विवाद हुआ था. नेपाल इस भूमि को अपनी तो भारतीय प्रशासन इसे नो मैंस लैंड होने का दावा करता रहा है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून की हवा हुई जहरीली, PCB के आंकड़े कर रहे तस्दीक

एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के मुताबिक, विवादित क्षेत्र में निर्माण पर नेपाल के जिलाधिकारी से वार्ता कर आपत्ति जताई गई है. इसके बाद निर्माण रोक दिया गया है. ब्रह्मदेव के शुरुआत में पड़ने वाली पुलिया के उत्तरी छोर पर नेपाल ने पुलिया निर्माण के लिए खुदाई शुरू की. पता चला तो एसएसबी और पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थलीय निरीक्षण किया और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी.

चंपावतः ब्रह्मदेव के पास नो मैंस लैंड में नेपाल की ओर से फिर अतिक्रमण की कोशिश हुई है. कोरोना काल में तारबाड़ लगाकर कब्जाई जमीन पर पुलिया निर्माण के लिए खुदाई की जा रही थी. भारतीय प्रशासन की आपत्ति पर नेपाल प्रशासन ने निर्माण कार्य रुकवा दिया है.

टनकपुर से लगती नेपाल सीमा में सीमा स्तंभ गायब होने से दोनों देशों के बीच सीमा विवाद बना हुआ है. जुलाई 2020 में नेपाल की वन समिति और नागरिकों की ओर से ब्रह्मदेव बाजार के उत्तरी छोर में विवादित भूमि पर तारबाड़ कर अतिक्रमण किए जाने से भी विवाद हुआ था. नेपाल इस भूमि को अपनी तो भारतीय प्रशासन इसे नो मैंस लैंड होने का दावा करता रहा है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून की हवा हुई जहरीली, PCB के आंकड़े कर रहे तस्दीक

एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के मुताबिक, विवादित क्षेत्र में निर्माण पर नेपाल के जिलाधिकारी से वार्ता कर आपत्ति जताई गई है. इसके बाद निर्माण रोक दिया गया है. ब्रह्मदेव के शुरुआत में पड़ने वाली पुलिया के उत्तरी छोर पर नेपाल ने पुलिया निर्माण के लिए खुदाई शुरू की. पता चला तो एसएसबी और पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थलीय निरीक्षण किया और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.