चंपावत: टनकपुर में बहने वाली शारदा नदी में तीन दिवसीय राष्ट्रीय एंगलिंग और रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. 27 सितंबर से 29 सितंबर तक चलने वाली इस 3 दिवसीय प्रतियोगिता में पूरे देश से एंगलिंग के लिए 19 प्रतिभागियों एवं रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता हेतु 15 टीमें जोर आजमाइश करने आई हैं.
-
चम्पावत के टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत शारदा नदी में राफ्टिंग एवं एंगलिंग प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों की राफ्ट फ्लिप होने पर मौके पर सुरक्षा के दृष्टिगत पूर्व से तैनात #SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नदी में गिरे हुए प्रतिभागियों को सकुशल रेस्क्यू किया गया। pic.twitter.com/CkZXDEsqjq
— SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) September 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">चम्पावत के टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत शारदा नदी में राफ्टिंग एवं एंगलिंग प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों की राफ्ट फ्लिप होने पर मौके पर सुरक्षा के दृष्टिगत पूर्व से तैनात #SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नदी में गिरे हुए प्रतिभागियों को सकुशल रेस्क्यू किया गया। pic.twitter.com/CkZXDEsqjq
— SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) September 28, 2023चम्पावत के टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत शारदा नदी में राफ्टिंग एवं एंगलिंग प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों की राफ्ट फ्लिप होने पर मौके पर सुरक्षा के दृष्टिगत पूर्व से तैनात #SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नदी में गिरे हुए प्रतिभागियों को सकुशल रेस्क्यू किया गया। pic.twitter.com/CkZXDEsqjq
— SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) September 28, 2023
एंगलिंग और रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता शुरू: बुधवार को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर चंपावत जनपद के सीमांत टनकपुर क्षेत्र में बहने वाली शारदा नदी में तीन दिवसीय राष्ट्रीय एंगलिंग एवं रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया. 27 सितंबर से 29 सितंबर तक चलने वाली इस 3 दिवसीय प्रतियोगिता में पूरे देश से एंगलिंग के लिए 19 प्रतिभागी एवं रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता हेतु 15 टीमें पहुंची हैं.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर ये प्रतियोगिता उत्तराखंड में हो रही है. दरअसल सीएम धामी चंपावत को आदर्श जिला बनाना चाहते हैं. सीएम धामी की इसी परिकल्पना को पूरा करने के साथ ही उत्तराखंड में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए टनकपुर में तीन दिवसीय एंगलिंग और रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई है. सीएम धामी चंपावत से विधायक हैं.
ये टीमें ले रही हैं भाग: टनकपुर में एंगलिंग और रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता में गढ़वाल मंडल विकास निगम, एसडीआरएफ, बीएसएफ, उत्तराखंड पुलिस, रियल एडवेंचर, सीमा सुरक्षा बल की टीमों भाग ले रही हैं. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, सिक्किम राफ्टिंग, स्नो ट्राउट एडवेंचर टनकपुर की टीमों के साथ AFP नेपाल की टीम भी भाग ले रही है. प्रतियोगिता में भाग लेने वालीं टीमों में से चार महिला टीमें भी हैं.
ये भी पढ़ें: एशिया की सबसे बड़ी टिहरी झील में रोमांच का खेल शुरू, 28 राज्यों के 400 से अधिक खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग
वाटर स्पोर्ट्स के दौरान फ्लिप हुई राफ्ट: टनकपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब शारदा नदी में राफ्टिंग एवं एंगलिंग प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों की राफ्ट फ्लिप हो गई. मौके पर मौजूद SDRF रेस्क्यू टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नदी में गिरे प्रतिभागियों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया. इस पर सबने राहत की सांस ली.