चंपावत: जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक बालेश्वर महादेव मंदिर में नंदाष्टमी महोत्सव का शुभारंभ हो गया है. इस साल कोरोना महामारी के चलते नंदाष्टमी महोत्सव सांकेतिक रूप में मनाया जा रहा है. छह दिन के मेले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था, लेकिन इस साल यह महोत्सव छह दिन के बजाय तीन दिन का होगा. इस साल कोरोना के कारण मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं होंगे.
महोत्सव कमेटी अध्यक्ष शंकर पांडेय ने बताया कि इस साल कोरोना के कारण महोत्सव को सांकेतिक रूप में मनाया जा रहा है.
पढ़ें: CORONA: बेरीनाग में नहीं हुआ मेले का आयोजन, लोगों में निराशा
बता दें कि, पछले साल तक महोत्सव में छोलिया नृत्य के साथ-साथ झांकियां और रंगारंग कार्यक्रम किए जाते थे, जो इस साल कोरोना के कारण नहीं किए जा रहे हैं. इस दौरान शोभा यात्रा और कलश यात्रा का आयोजन भी नहीं किया गया. केवल मंदिर परिसर में ही डोला यात्रा निकाली गई.