चंपावत: उत्तराखंड में बारिश ने कहर बरपा रखा है. सोमवार को चंपावत जिले के सेलाखोला गांव में भूस्खलन का मलबा घर में घुस गया है, जिसकी वजह से घर में मौजूद मां-बेटे की मलबे में दब कर मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक मकान के पीछे करीब 20 मीटर ऊंचाई से भारी मात्रा में गिरे मलबे के कारण ये हादसा हुआ. एसडीआरएफ, पुलिस, एसएसबी और ग्रिफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला.
पढ़ें- लैंडस्लाइड से नैनीताल में कभी भी गिर सकता है कुमाऊं विवि का हॉस्टल, छात्राएं हुईं शिफ्ट
घटना सोमवार दोपहर 11-12 बजे की बीच की बताई जा रही है. तभी सेलाखोला गांव में एक मकान और उससे लगी कच्ची रसोई में बड़ी मात्रा में ऊपर पहाड़ी से मलबा और पत्थर घुस गए. इस हादसे में कलावती देवी (48) पत्नी आनंद सिंह मौनी और राहुल सिंह मौनी (17) पुत्र आनंद सिंह मौनी की मौत हो गई.