ETV Bharat / state

चंपावत में दो हजार से अधिक प्रवासियों की हुई घर वापसी, किए जा रहे क्वारंटाइन - उत्तराखंडी प्रवासी

चंपावत जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन में बाहरी राज्यों से प्रवासियों के घर वापस आने का सिलसिला जारी है. अब तक दो हजार से अधिक प्रवासी विभिन्न राज्यों से अपने घर आ चुके हैं.

migrants
चंपावत
author img

By

Published : May 12, 2020, 4:27 PM IST

Updated : May 24, 2020, 3:33 PM IST

चंपावत: जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन में बाहरी राज्यों से प्रवासियों के घर वापस आने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को गुजरात के सूरत, सौराष्ट्र, गुरुग्राम, दिल्ली, गाजियाबाद, रामपुर आदि स्थानों से रोडवेज की बसों में सैकड़ों प्रवासियों को वापस जिला मुख्यालय लाया गया है. जिला मुख्यालय के गोरलचौड़ मैदान में सभी प्रवासियों को सैनिटाइज कराने के साथ भोजन कराया गया. जिसके बाद दूसरे वाहनों के माध्यम से उन्हें उनके घरों के नजदीक बनाए गए क्वारंटीन सेंटरों में क्वारंटाइन किया जा रहा है.

चंपावत में दो हजार से अधिक प्रवासियों की हुई घर वापसी.

जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पांडेय ने बताया कि अब तक दो हजार से अधिक प्रवासी विभिन्न राज्यों से अपने घर आ चुके हैं. जिन्हें चिकित्सकीय परीक्षण के बाद क्वारंटाइन किया जा रहा है.

पढ़ें: कोरोना वॉरियर्स: बच्चों को छोड़ ये परिवार निभा रहे हैं देश के लिए फर्ज

सुरेंद्र नारायण ने कहा कि ग्राम पंचायतों में सरकारी स्कूल भवनों के अलावा अन्य परिसंपत्तियों और खाली पड़े मकानों को क्वारंटीन सेंटर के रूप में प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है.

चंपावत: जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन में बाहरी राज्यों से प्रवासियों के घर वापस आने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को गुजरात के सूरत, सौराष्ट्र, गुरुग्राम, दिल्ली, गाजियाबाद, रामपुर आदि स्थानों से रोडवेज की बसों में सैकड़ों प्रवासियों को वापस जिला मुख्यालय लाया गया है. जिला मुख्यालय के गोरलचौड़ मैदान में सभी प्रवासियों को सैनिटाइज कराने के साथ भोजन कराया गया. जिसके बाद दूसरे वाहनों के माध्यम से उन्हें उनके घरों के नजदीक बनाए गए क्वारंटीन सेंटरों में क्वारंटाइन किया जा रहा है.

चंपावत में दो हजार से अधिक प्रवासियों की हुई घर वापसी.

जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पांडेय ने बताया कि अब तक दो हजार से अधिक प्रवासी विभिन्न राज्यों से अपने घर आ चुके हैं. जिन्हें चिकित्सकीय परीक्षण के बाद क्वारंटाइन किया जा रहा है.

पढ़ें: कोरोना वॉरियर्स: बच्चों को छोड़ ये परिवार निभा रहे हैं देश के लिए फर्ज

सुरेंद्र नारायण ने कहा कि ग्राम पंचायतों में सरकारी स्कूल भवनों के अलावा अन्य परिसंपत्तियों और खाली पड़े मकानों को क्वारंटीन सेंटर के रूप में प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है.

Last Updated : May 24, 2020, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.