ETV Bharat / state

'मेरी माटी माई' गाने से राहुल को किया याद, शहीद के पिता ने किया वीडियो लॉन्च - शहीद राहुल रैंसवाल की स्मृति में गाना लॉन्च

जम्मू कश्मीर पुलवामा हमले में शहीद राहुल रैंसवाल की याद में आज 'मेरी माटी माई' गाना यूट्यूब पर लॉन्च किया गया. गाने को शहीद राहुल के पिता वीरेंद्र रैंसवाल ने लॉन्च किया है.

champawat news
शहीद की स्मृति में गाना लॉन्च.
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 8:30 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 5:41 PM IST

चंपावत: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले में शहीद राहुल रैंसवाल की स्मृति में 'मेरी माटी माई' गाना आज जिला मुख्यालय के राहुल रैंसवाल इंटर कॉलेज में यूट्यूब पर लॉन्च हो गया है. गाने को शहीद राहुल के पिता वीरेंद्र रैंसवाल ने लॉन्च किया है.

शहीद की स्मृति में गाना लॉन्च.

गाने को कुमाऊनी गायक वासु चौड़ाकोटी ने अपने स्वर दिए हैं. इस गाने को रेखा बोरा ने लिखा है. नीरज कापड़ी ने इस गाने को डायरेक्ट किया है. गाने की लॉन्चिंग के दौरान शहीद राहुल की पत्नी रेनू समेत पिता वीरेंद्र रैंसवाल और उनका पूरा परिवार मौजूद रहा. इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के अध्यक्ष महेश चौड़ाकोटी, चंदन, जीवन कापड़ी, गोविंद सामंत, अग्नि पालीवाल, जीआईसी के प्रिंसिपल मनोज जोशी आदि लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार में हर की पैड़ी पर बिजली गिरने से दीवार ढही

बता दें कि गाने की लॉन्चिंग के दौरान शहीद राहुल की शहादत को याद कर माहौल गमगीन हो गया. गाने में शहीद राहुल रैंसवाल के ड्यूटी के दौरान चित्रण और परिजनों का जिक्र भी किया गया है. राहुल 13 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात थे. एक साल पहले पुलवामा हमले के दौरान बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे थे. 21 जनवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में लोहा लेते हुए राहुल शहीद हो गए थे. राहुल का परिवार चंपावत के कनल गांव रहता है. राहुल की पत्नी रेनू अपनी डेढ़ साल की बेटी के साथ अपने ससुराल कनल गांव में ही रहती हैं. राहुल के पिता वीरेंद्र रैंसवाल भी पूर्व सैनिक हैं. वह आज भी अपने बेटे की शहादत पर गर्व करते हैं.

चंपावत: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले में शहीद राहुल रैंसवाल की स्मृति में 'मेरी माटी माई' गाना आज जिला मुख्यालय के राहुल रैंसवाल इंटर कॉलेज में यूट्यूब पर लॉन्च हो गया है. गाने को शहीद राहुल के पिता वीरेंद्र रैंसवाल ने लॉन्च किया है.

शहीद की स्मृति में गाना लॉन्च.

गाने को कुमाऊनी गायक वासु चौड़ाकोटी ने अपने स्वर दिए हैं. इस गाने को रेखा बोरा ने लिखा है. नीरज कापड़ी ने इस गाने को डायरेक्ट किया है. गाने की लॉन्चिंग के दौरान शहीद राहुल की पत्नी रेनू समेत पिता वीरेंद्र रैंसवाल और उनका पूरा परिवार मौजूद रहा. इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन के अध्यक्ष महेश चौड़ाकोटी, चंदन, जीवन कापड़ी, गोविंद सामंत, अग्नि पालीवाल, जीआईसी के प्रिंसिपल मनोज जोशी आदि लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार में हर की पैड़ी पर बिजली गिरने से दीवार ढही

बता दें कि गाने की लॉन्चिंग के दौरान शहीद राहुल की शहादत को याद कर माहौल गमगीन हो गया. गाने में शहीद राहुल रैंसवाल के ड्यूटी के दौरान चित्रण और परिजनों का जिक्र भी किया गया है. राहुल 13 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात थे. एक साल पहले पुलवामा हमले के दौरान बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे थे. 21 जनवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में लोहा लेते हुए राहुल शहीद हो गए थे. राहुल का परिवार चंपावत के कनल गांव रहता है. राहुल की पत्नी रेनू अपनी डेढ़ साल की बेटी के साथ अपने ससुराल कनल गांव में ही रहती हैं. राहुल के पिता वीरेंद्र रैंसवाल भी पूर्व सैनिक हैं. वह आज भी अपने बेटे की शहादत पर गर्व करते हैं.

Last Updated : Jul 26, 2020, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.